Union Budget 2024: इस बार का बजट है बहुत खास, गरीब और युवाओं के लिए खास हो सकता है आने वाला बजट, हो सकती हैं ये घोषणाएं

Union Budget 2024: केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 फरवरी 2024 को पेश होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसे छठवीं बार पेश करेंगी। हालांकि चुनावी साल में पेश होने जा रहा है यह बजट अंतिम बजट है लेकिन माना जा रहा है कि बजट के जरिए सरकार अगले वित्त वर्ष में किए जाने वाले विकास का खाका पेश कर सकती है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

देश के हर वर्ग के लोगों को इस बार के बजट से काफी उम्मीद है क्योंकि अंतिम बजट है बताया जा रहा है कि सरकार का इस बार का बजट गरीब युवाओं किसानों और महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा खास हो सकता है उनके लिए बजट में कई बड़े ऐलान भी किया जा सकते हैं इस कारण से बजट को तमाम लोग GYAN यानी कि (गरीब, युवा, अन्यथा, नारी) का बजट भी कह रहे हैं।

Makar Sankranti 2024: मकर संक्राति पर क्यों करते है दान, जानें क्या है कहानी ?

ऐसे में जानते हैं कि इस बार के बजट में क्या घोषणाएं हो सकती हैं घर के लिए इंटरेस्ट सुस्वेंशन स्कीम्स की घोषणा NPS को आकर्षक बना सोशल सिक्योरिटी बढ़ाने पर हो सकता है इस बजट में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी हो सकती है सम्मान निधि को बढ़ाकर 8000 से 9000 तक किया जा सकता है।

UP board Admit Card: इस तारीख से जारी होगा 10th,12th का एडमिट कार्ड, ऐसे करें चेक

Union Budget 2024: क्या है बजट से उम्मीदें ?

किसानों के लिए फसल के साथ स्वस्थ और जीवन बीमा का प्रस्ताव दिया जा सकता है
महिलाओं के लिए बजट एलोकेशन में बढ़ोतरी की जा सकती है
महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसे योजना भी लाई जा सकती है
महिलाओं के लिए कौशल विकास की भी योजना संभव है
महिला किसानों के लिए सम्मान निधि 12000 तक दी जा सकती है
मनरेगा के लिए महिलाओं को विशेष आरक्षण और अधिक मानदेय दिया जा सकता है
इसके लिए महिलाओं को ब्याज सहित लोन पेशकश की जा सकती है
31 जनवरी से शुरू होगा और 9 फरवरी तक चलेगा 31 जनवरी को राष्ट्रपति का अभी भाषण होगा और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?