SpiceJet Flight: हवाई सफर बना सिरदर्द! Toilet में फंसा यात्री, कमोड पर बैठकर पूरी की जर्नी

SpiceJet Flight: स्पाइसजेट एयरलाइंस की मुबंई-बेंगलुरु फ्लाइट से जुड़ी एक अनोखी खबर सामने आई है, दरअसल फ्लाइट में एक यात्री 1.30 घंटे तक टॉयलेट में फंसा रहा। टॉयलेट के गेट में हुई तकनीकी खराबी के चलते उसके नहीं खुलने की वजह से यात्री बाहर नहीं आ पाए। दरअसल विमान जब बेंगलुरु के केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो ग्राउंड स्टाफ ने टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला, यात्री लैंडिंग के वक्त भी टॉयलेट में फंसे रहने की वजह से पीड़ित काफी परेशान था।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Ayodhya temple: Anil Mishra कौन हैं, जो सपत्नी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन में होंगे शामिल

एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमान के टॉयलेट में फंसने की ये घटना फ्लाइट संख्या SG-268 में सामने आई है, स्पाइसजेट के इस विमान को सुबह 2 बजे मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, टॉयलेट में फंसने वाले यात्री की जानकारी अभी तक सामने आई है, वहीं स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक टॉयलेट में फंसने वाले शख्स को फुल रिफंड दिया गया है। बता दें की केबिन क्रू ने भी टॉयलेट का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी, मगर दरवाजा खुला ही नहीं।

किस तरह विमान में फंसा यात्री ?

जानकारी के मुताबिक, विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, वैसे ही यात्री सीटबेल्ट खोलकर टॉयलेट में गया, मगर टॉयलेट के दरवाजे में हुई गड़बड़ी की वजह से भीतर फंस गया। यात्री ने टॉयलेट के अंदर से क्रू मेंबर्स को फंसे होने का अलर्ट भी भेजा। इसके बाद आनन-फानन में क्रू मेंबर्स ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, मगर उनसे भी दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद बेचारा यात्री 1.30 घंटे तक टॉयलेट के भीतर ही फंसा रहा।

12th Fail Movie: IPS Manoj Sharma की फैमिली में आखिर कौन-कौन लोग रहते है ?

स्पाइसजेट की फ्लाइट सुबह 3.42 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट मर लैंड हुई, जैसे ही विमान लैंड हुआ, वैसे ही इंजनीयिर्स वहां पहुंचे और उन्होंने दरवाजा तोड़कर यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाला।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?