UP: यूपी के एटा में जीते जी अपना क्रिया-कर्म कराने वाले शख्स की मौत हो गई है। उसकी 13वीं में सैकड़ों लोग आए थे इलाके में इसकी खूब चर्चा हुई थी। हांलाकि तब किसी को नहीं पता था कि वो इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह देगा। अब गांव वाले हैरान हो रहे है कि दो दिन पहले हंसते हुए खुद का मृत्यु भोज कराने वाला शख्स अब भगवान के पास चला गया है।
SpiceJet Flight: हवाई सफर बना सिरदर्द! Toilet में फंसा यात्री, कमोड पर बैठकर पूरी की जर्नी
बता दें की एटा निवासी बुजुर्ग हाकिम सिंह ने 15 जनवरी को ही अपना क्रिया-कर्म करवाया था, जीते जी 13वीं और पिंडदान करने की पीछे की वजह बताते हुए हाकिम ने कहा था कि परिवार वालों से उसका भरोसा उठ गया है। मरने के बाद वो मेरी 13वीं करेंगें या नहीं इसका पता नहीं इसलिए जिन्दा रहते हुए सारी क्रियाएं करा लीं।
12th Fail Movie: IPS Manoj Sharma की फैमिली में आखिर कौन-कौन लोग रहते है ?
इस घटना के तीसरे दिन ही हाकिम सिंह का निधन हो गया है, लोगों का कहना है कि शायद हाकिम को अपनी मौत का पू्र्व आभास हो गया था, बताया जा रहा है कि हाकिम की डेथ नेचुरल है शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।
बता दें की सकीट कस्बा के मुहल्ला मुंशी नगर के रहने वाले हाकिम सिंह ने कार्ड छपवाकर अपनी 13वीं के निमंत्रण बांटे थे, जिसमें करीब 800 लोग शामिल हुए थे। इससे पहले हाकिम ने तेरहवीं में होने वाले अनुष्ठान पूर्ण कराए थे।