Ram Mandir Ayodhya: सैकड़ों साल की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य कुछ साल पहले शुरु हुआ था। प्रभु श्रीराम के मंदिर ने आकार ले लिया है। मंदिर के भव्य और दिव्य गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी। 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त में धार्मिक विधि-विधान को पूरा किया जाएगा। इसको लेकर अयोध्या के साथ देश में उत्सव का माहौल है। प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर मौके पर पीएम मोदी समेत नामी-गिरामी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
Ajab-Gajab: Indore में लगा अजीबो-गरीब पोस्टर, अयोध्या राम मंदिर से है कनेक्शन
देशभर में 22 जनवरी को दीवाली मनाने की योजना है। बता दें की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। सुरक्षा के लिए ड्रोन की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा राज्य पुलिस के साथ बड़ी तादाद में अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाएगा।
यूपी के अयोध्या में राम मंदिर में महत्वपू्र्ण प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अनुष्ठान शुरू हो गया है। ये 21 जनवरी तक जारी रहेगा, राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है पीएम मोदी इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजनेताओं, उद्योगपतियों, संतों और मशहूर हस्तियों सहित 7,000 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थिति की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त विभिन्न देशों के लगभग 100 प्रतिनिधियों के भी अभिषेक समारोह में भाग लेने की उम्मीद है।
Ayodhya Ram Mandir: PM Modi ने जारी किए राम मंदिर के डाक टिकट, किताब में 20 देशों का टिकट
राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज मथुरा और आगरा से मिलेगी।