Aadhaar Card: EPFO का बड़ा फैसला, Aadhaar को नहीं माना जाएगा Date of birth proof, ये Document होंगे मान्य

Aadhaar Card: EPFO ने अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है, इसके तहत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आधार कार्ड को डेट ऑफ बर्थ प्रूफ की डॉक्यूमेंट लिस्ट से बाहर कर दिया है। EPFO ने कहा है कि अब जन्म तिथि के Proof में आधार को वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं माना जाएगा, इसको लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Bigg Boss17: Abhishek ने खोली Vicky और Ankita की पोल, कहा कंबल के नीचे…

Aadhaar Card: Aadhaar को नहीं माना जाएगा डेट ऑफ बर्थ प्रूफ

सर्कुलर की मानें तो ईपीएफओ से संबंधित कामकाज के दौरान जन्मतिथि या डेट ऑफ बर्थ में अपडेट करने के लिए भी आधार को स्वीकार्य डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट से हटाया जा रहा है, इसके साथ ही सर्कुलर में EPFO ने कहा कि आधार कार्ड जिसे कई लाभार्थियों द्वारा डेट ऑफ बर्थ सबूत माना जा रहा था अब मुख्य रुप से एक आइडेंटिटी वेरिफिकेशन टूल है, न कि बर्थ प्रूफ।

Ramlala Pran Pratishtha: गर्भगृह से सामने आई रामलला की प्रतिमा की नई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई Viral

बता दें की इससे पहले UIDAI ने 22 दिसंबर, 2023 को सर्कुलर में कहा था कि आधार नंबर का इस्तेमाल वेरिफिकेशन के बाद किसी व्यक्ति की पहचान करने के लिए किया जा सकता है, इस वजह से ये तिथि प्रमाणित नहीं है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?