Ram Mandir Ayodhya: बैटमैन, आयरनमैन, हैरी पॉटर पहुंचे अयोध्या, लगाया झाड़ू तस्वीरें हुई Viral

Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला तो पधार ही रहे करीबन 500 सालों का इंतजार तो खत्म होने वाला ही है लेकिन सभी लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है पीएम मोदी समेत हजारों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। पूरे देश में अयोध्या का राम मंदिर छाया हुआ है चाहे चौराहा हो या फिर AI हो या फिर कहीं भी गली मोहल्ला हर जगह भगवान राम और राम मंदिर की ही चर्चा हो रही है ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सुपर हीरो सुपर हीरोज की फोटोस बनाई गई है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Ram Mandir Ayodhya: सुपर हीरोज लगा रहे है झाड़ू

जिसमें कई सुपर हीरो राम मंदिर में झाड़ू लगा रहे हैं तो हैरी पॉटर जैसे किरदार सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं दरअसल कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पहली तस्वीर में आयरन मैन और बैटमैन राम मंदिर में झाड़ू लगाते दिख रहे हैं दूसरी फोटो में हल्क है ,स्पाइडर-मैन है।

Ramlala Pran Pratishtha: सिनेमाघरों में रामलला की एंट्री, 100रुपए देकर देख सकते प्राण प्रतिष्ठा का नजारा

अयोध्या की गलियों में जहां पर वह साधु संतों को भोजन खिला रहे हैं तीसरी फोटो में डेडपूल और जोकर है जो मंदिर में साफ सफाई कर रहे हैं इन फोटोस में सुपरमैन स्टार वॉर्स के सुपर हीरोज पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के जॉनी डेप्थ वंडर वुमन थॉट थानोस जैसे किरदार भी राम मंदिर में कई काम करते दिख रहा है एक फोटो में तो हैरी पॉटर हर्मिऑने और हों सेल्फी खिंचवाते भी दिखाई दे रहे हैं।

Ram Mandir Fake Prasad: सावधान! ऑनलाइन मिल रहा राम मंदिर का फेक प्रसाद

तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके शाहिद ने लिखा की सूची आपके मनपसंदीदा मूवी कैरक्टर्स अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम के लिए साथ नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं यूजर्स का कहना है कि यह बहुत ही ज्यादा मजेदार है एक यूजर तो मजे लेते हुए एकता है अब यह थानोस नहीं बाबा थानेश्वर बन गए हैं हैरी पॉटर की बजाय लोगों ने हरी पुत्र नाम बताया है इसके अलावा भी पोस्ट पर काफी कमेंट्स आए एक दिन में पोस्ट को तकरीबन 17000 से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?