Ram Mandir Ayodhya: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला तो पधार ही रहे करीबन 500 सालों का इंतजार तो खत्म होने वाला ही है लेकिन सभी लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन है पीएम मोदी समेत हजारों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। पूरे देश में अयोध्या का राम मंदिर छाया हुआ है चाहे चौराहा हो या फिर AI हो या फिर कहीं भी गली मोहल्ला हर जगह भगवान राम और राम मंदिर की ही चर्चा हो रही है ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सुपर हीरो सुपर हीरोज की फोटोस बनाई गई है ।
Ram Mandir Ayodhya: सुपर हीरोज लगा रहे है झाड़ू
जिसमें कई सुपर हीरो राम मंदिर में झाड़ू लगा रहे हैं तो हैरी पॉटर जैसे किरदार सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं दरअसल कुछ फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पहली तस्वीर में आयरन मैन और बैटमैन राम मंदिर में झाड़ू लगाते दिख रहे हैं दूसरी फोटो में हल्क है ,स्पाइडर-मैन है।
अयोध्या की गलियों में जहां पर वह साधु संतों को भोजन खिला रहे हैं तीसरी फोटो में डेडपूल और जोकर है जो मंदिर में साफ सफाई कर रहे हैं इन फोटोस में सुपरमैन स्टार वॉर्स के सुपर हीरोज पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन के जॉनी डेप्थ वंडर वुमन थॉट थानोस जैसे किरदार भी राम मंदिर में कई काम करते दिख रहा है एक फोटो में तो हैरी पॉटर हर्मिऑने और हों सेल्फी खिंचवाते भी दिखाई दे रहे हैं।
Ram Mandir Fake Prasad: सावधान! ऑनलाइन मिल रहा राम मंदिर का फेक प्रसाद
तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके शाहिद ने लिखा की सूची आपके मनपसंदीदा मूवी कैरक्टर्स अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम के लिए साथ नजर आ रहे हैं सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं यूजर्स का कहना है कि यह बहुत ही ज्यादा मजेदार है एक यूजर तो मजे लेते हुए एकता है अब यह थानोस नहीं बाबा थानेश्वर बन गए हैं हैरी पॉटर की बजाय लोगों ने हरी पुत्र नाम बताया है इसके अलावा भी पोस्ट पर काफी कमेंट्स आए एक दिन में पोस्ट को तकरीबन 17000 से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है।