UP PCS Result: वो कहते हैं ना कि अगर आप में कुछ कर दिखाने का जज्बा है जो शायद दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती है। ऐसा ही कुछ किया यूपी के बांदा निवासी आनंद सिंह राजपूत ने दरअसल आनंद सिंह राजपूत के इंटरव्यू से एक दिन पहले ही पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी UP PCS एक्जाम क्रैक करके अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
PM Modi: Bulandshahr से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, जानें ये जिला क्यों है शुभ
इंटरव्यू से एक दिन पहले आया हार्ट अटैक
दरअसल शहर के अलीगंज चुंगी चौकी निवासी आनंद सिंह राजपूत यूपीपीसीएस 2023 की तैयारी कर रहे थे जिस दिन इंटरव्यू था एक दिन पहले ही हार्ट अटैक से उनके पिता की मौत हो गई और उन्हें उसे मौत ने हिला कर रख दिया वह बाहर रहकर तैयारी करते थे वह कहते हैं कि जब पिता की मौत की खबर मिली तो एक बार कदम डगमगाए लेकिन पिता का वह सपना याद आया जो मुझे बड़ा अफसर बनने का सपना संजोय हुए थे उन्होंने कहा कि पिता के सपने पूरे करने की इरादे से मैंने अपने आंखों से आंसू जो बह रहे थे। आंखों से आंसू पोंछ हिम्मत करके इंटरव्यू देने गया ।
Mary Kom: मैरी कॉम ने नहीं लिया संन्यास, कहा मैं अभी भी खेल को जीना चाहती हूं सब अफवाह है
पिता को दी सच्ची श्रद्धाजंली
इंटरव्यू के बाद घर आया पिता का अंतिम संस्कार किया और मुझे खुशी है कि मैं पिता के सपने को पूरा किया बेटे को परीक्षा में सफलता मिलने से पूरा परिवार खुश है उनकी 30th रैंक आई है मां की आंखों में आंसू छलक रहे हैं रोते हुए कहती हैं कि मेरे बेटे ने पिता का सपना पूरा किया लेकिन पल को देखने के लिए उसके पिता इस दुनिया में नहीं अगर आज होते तो बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं।
UP PCS Result: छात्रों के लिए सीख
आनंद ने सफलता का श्री माता-पिता और गुरुओं को दिया है साथ ही ये सफलता कैसे मिली इसके लिए छात्रों को सीख भी दिया उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि वह रोज न्यूजपेपर पढ़ते थे पढ़ने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेसिक किताब पढ़ते थे उन्हें रिपीट करते रहते थे क्योंकि वह रिपीट नहीं करने से भूल जाते हैं इसीलिए रिवीजन बहुत जरूरी है और ऐसा करने से निश्चित ही सफलता मिली।