75th Republic day: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने फहराया तिरंगा, कर्तव्य पथ पर भव्य परेड शुरू, 13 हजार विशेष अतिथी आमंत्रित

75th Republic day: देश भर में 75 में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है। इस मौके पर कर्तव्य पथ पर विकसित भारत की झलक भी देखने को मिल रही है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों इस मौके पर मुख्य अतिथि हैं। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की राष्ट्रपति मुर्मू सलामी मंच पर मौजूद है और उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी है। बता दें की इससे पहले भी मोदी ने उनका स्वागत किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10:00 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की 10:30 बजे परेड शुरू हो गई जो तकरीबन 90 मिनट चलेगी।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

PM Modi: Bulandshahr से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे PM मोदी, जानें ये जिला क्यों है शुभ

जनभागीदारी के लिए बुलाए गए स्पेशल गेस्ट

प्रधानमंत्री ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की इस बार जन भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए तकरीबन 13000 स्पेशल गेस्ट बुलाए गए हैं यह वह लोग हैं जो देश के कोने से बुलाये गये है। जिन्होंने विभिन्न योजनाओं को सफल बनाने में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है आपको बता दें कि दुनिया की एकमात्र घुड़सवार रेजीमेंट ने शुक्रवार को यानी की 26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई की ।

UP PCS Result: एक तरफ पिता की मौत दूसरी तरफ इंटरव्यू और फिर… यूपी PCS में 30वीं रैंक पाकर बेटे ने दी श्रद्धांजलि, पढ़ें Success Story

75th Republic day: सेना की 61वें घुड़सवार दस्ते का नेतृत्व

सेना की 61 में घुड़सवार दस्ते का नेतृत्व यशदीप अहलावत जो कि मेजर है उन्होंने किया । 1953 में स्थापित 61 केवलेरी दुनिया की एकमात्र घुड़सवार है यह सक्रिय घुड़सवार दस्ता है जिसमें सभी स्टेट होस्ट केवलरी यूनिट शामिल है इसके बाद 11 मैकेनाइज्ड कॉलम 12 मार्चिंग टुकड़िया और 12 एविएशन कोर के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के सलामी उड़ान होगी भारतीय वायु सेवा के 46 विमान द्वारा फ्लाई पास्ट के साथ परेड का समापन होगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?