HELL ON EARTH: धरती पर नरक इतनी डरावनी जगह की लोग यहां आने से भी डरते हैं । यह थीम पार्क है इसको धरती पर नरक कहा जाता है । यहां टॉर्चर के बारे में बताने वाली मूर्तियां है किसी का सर गायब है तो किसी के सिर पर अजीबोगरीब चेहरा लगा है । यह जगह सिंगापुर के Haw Par Villa में मौजूद है इतनी डरावनी होने के बावजूद भी स्कूल यहां पर बच्चों को भेजते हैं और यहां पर लाकर उनको टॉर्चर के बारे में बताया जाता है उनको पाप और पुण्य के बारे में समझाया जाता है।

बच्चों को लाकर पाप के बाद मिलने वाली सजा के बारें में बताया जाता है
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक इसी वजह से स्कूल ट्रिप्स में बच्चों को यहां पर लाया जाता है खासतौर पर यहां पर लाकर उन्हें पाप और सजा के बारे में सिखाया जाता है। कहानियों के जरिए उनको बताया जाता है कि पाप करने के बाद जब मौत हो जाती है उसके बाद क्या सजा मिलती है और पुण्य करने पर क्या सजा मिलती है।

धरती पर नरक के नाम से मशहूर
पार्क कहना है कि बेशक वह धरती पर नरक के नाम से फेमस है लेकिन चीनी और बुद्धिस्ट कल्चर के बारे में भी यह पार्क बताता है पार्क के भीतर ऐसे खौफनाक नजारे हैं जिनको देखकर कोई भी डर जाए किसी की भी रुह कांप जाए। इस पार्क 4000 वर्ग मीटर के प्रदर्शनी में नर्क के बारे में बताने वाली 10 अदालतें हैं । यह चीज सबसे भयानक है यहां अजीबो-गरीब शरीर, मांस खाने वाले राक्षस , खून से लगभग मूर्तियां है।
CAA: Loksabha Election से पहले लागू होगा Citizen Amendment Act, जानें क्या है ये कानून ?
HELL ON EARTH: यहां पर है 10 अदालतें
हांलाकि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब यहां संग्रहालय है इसे सिंगापुर सरकार को सौंप दिया गया था, और तब से इसका इस्तेमाल लोगों को डराने के लिए किया जाता है । 10 अदालतें हैं यानी चीनी लोक कथाओं के आधार पर पाप और उसके बाद के जीवन में लोगों के साथ होने वाली चीजों के बारे में बताती है इस थीम पार्क में गुफा जैसे कमरे हैं जहां लोगों को नरक की कई सारे अदालत देखने को मिलती हैं।

Shantanu thakur on CAA: देश में 7 दिनों के अंदर लागू हो जाएगा CAA, क्या होंगे बदलाव
एक सोने का और एक चांदी का पुल
इनमें पहली अदालत वह है जहां आत्मा का परीक्षण किया जाता है उसके बाद कई सारे विकल्प खुलते हैं एक सोने का और एक चांदी का पुल है छठी अदालत मौत के बाद मिलने वाली पापों की सजा के बारे में बताती है यह इतनी डरावनी है की तस्वीरों को देखकर ही आपकी रुह कांप जाएगी सोचिए जरा उन बच्चों का क्या हाल होता होगा जो यहां पर जाते हैं।