Hemant Soren: Jharkhand में CM आवास और राजभवन के पास धारा 144 लागू, कब लगाया जाता है ये ?

Hemant Soren: झारखंड में सियासी हलचल और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रांची में धारा 144 लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन के आवास राज भवन और के जनरल कार्यालय के 100 मीटर के बारे में लगाया गया है। इस संबंध में अनुमंडल अधिकारी IAS उत्कर्ष कुमार ने आदेश दिया है आदेश में कहा गया है कि रांची में विरोध प्रदर्शन और आक्रोश मार्च के चलते धारा 144 लागू की गई मौके पर भारी पुलिस तैनात है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Bihar Politics: Nitish के बाद तेजस्वी यादव का खेला, लालू प्रसाद यादव ने की पहले कदम की तैयारी

आदेश में कहा गया कि दलों द्वारा धरना प्रदर्शन जुलूस रैली और मार्च निकालने की सूचना मिली इस दौरान कामकाजी और ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है इसके लिए धारा 144 लगाई जा रही है बताने की सीएम सोरेन से ईडी की पूछताछ को लेकर सियासी पारा हाई है दिल्ली में सोमवार 29 जनवरी को सोरेन के घर पर ईडी के अधिकारी पहुंचे थे जिसके बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है।

Hemant Soren: कब लगाया जाता है धारा 144 ?

कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए धारा 144 लगाई जाती है। यदि प्रशासन को लगता है कि किसी गांव, शहर, जिले या किसी भी स्थान पर शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है, तो उस जगह पर धारा 144 लागू कर दी जाती है। 144 लागू होने के बाद इस क्षेत्र में चार या उससे अधिक लोगों की इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होती है।

Weather Update: यूपी,बिहार,हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का Alert! दिल्ली में ठंड का प्रकोप जारी

धारा 144 लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है। सभी व्यक्तियों को उस अवधि तक अपने घरों के अंदर रहने का निर्देश दिया जाता है। धारा लगने के बाद जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं को बंद किया जा सकता है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?