Budget 2024: Suniel Shetty ने टमाटर के दामों पर कहीं थी ये बात, जताई थी इस बात पर चिंता

Budget 2024: 1 फरवरी 2024 यानी बजट का दिन क्या महंगा क्या सस्ता हर नागरिक को उम्मीद है । बजट को लेकर सभी को उम्मीदें है कि कुछ खास घोषणा हो सकती है । शायद आम लोगों को राहत मिल सकती है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठा बजट पेश कर रही है यह अंतिम बजट है नरेंद्र मोदी कार्यकाल का ये अंतरिम बजट है। इस बजट में बढ़ते गैस सिलेंडर से आटे के दाम तक महंगाई को लेकर विपक्ष कई बार सवाल खड़े कर चुका है लेकिन क्या आपको याद है कि सुनील शेट्टी ने एक बार बढ़ती टमाटर की कीमतों को लेकर क्या कहा था।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Budget 2024: टमाटर के दाम से परेशान सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने एक बार जब टमाटर की कीमत बढ़ गए थे उसे वक्त कुछ कमेंट किया था क्या कमेंट किया था आज आपको इस आर्टिकल में वही बताने वाले हैं। दरअसल सुनील शेट्टी यानी कि बॉलीवुड के अन्ना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं 90s के दौर का यह स्टार अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहता है । लेकिन अचानक से तब वह और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने टमाटर के दामों को लेकर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था की कैसे टमाटर के दामों ने उनकी रसोई के हालात को खराब कर दिया है।

Barbara Mori: 1 Affair, 1 career ने कर दिया Actress की जिदंगी तबाह, लेकिन खूबसूरती ने मचाया धमाल

दरअसल सुनील शेट्टी बॉलीवुड के सुपरस्टार है फिल्म और बिजनेस से वह अच्छी खासी कमाई करते हैं ऐसे में हर आदमी यह सोचता है कि सुपरस्टार को मुद्रास्फीति प्रभावित नहीं करती लेकिन ऐसा नहीं है सुनील शेट्टी ने महंगाई को लेकर सवाल किया था टमाटर की बढ़ती कीमतों के बारे में कंप्लेंट किया था और पिछले साल खुलकर बात भी की थी कि वह कैसे इससे निपट रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने टमाटर को लेकर क्या कहा ?

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के स्टार है फिल्म और बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करते हैं उन्होंने कहा था कि अगर आप टमाटर के दाम एप्स पर देखेंगे तो चौंक जाएंगे बाजार से टमाटर खरीदने की तुलना में काफी सस्ते हैं मैं ऐप से आर्डर करता हूं क्योंकि वह ताजा ही भेजते हैं वह आपको यह भी बताते हैं कि सब्जियां कहां उगाई जाती हैं ।

udget 2024: शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा पर भारत और ब्रिटेन में कौन ज्यादा करता है खर्च, जानें कितना है दोनों देशों का बजट

किसानों को इसे कैसे लाभ मिलता है टमाटर की कीमत सुनील शेट्टी को इसलिए भी ज्यादा परेशान कर रही थी क्योंकि वह एक होटल व्यवसायी है उन्होंने कहा था कि मैं हमेशा मोलभाव करने वालों में से रहा हूं मैं एक होटल बिजनेसमैन हूं लेकिन महंगाई और बढ़ती कीमतें भोजन की गुणवत्ता को प्रभावित कर रही हैं मेरे पास बात से समझौता करने के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?