Fake Poonam Pandey: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया था फिल्म इंडस्ट्री से लेकर आम नागरिक तक सभी लोग परेशान थे सभी हैरान थे । दरअसल शुक्रवार को पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल से सर्वाइकल कैंसर से उनके निधन की बात कही गई थी लेकिन शनिवार की सुबह ही पूनम पांडे अचानक से सामने आ गई और एक वीडियो शेयर करके कहा कि मैं जिंदा हूं सही सलामत हूं इसके बाद तो हर कोई एक्ट्रेस की स्टंट की आलोचना करने लगा ।
अशोक पंडित ने जताई नाराजगी
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता के लिए ऐसा किया है ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो जाए लेकिन लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है लोग पूनम को माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। इसी बीच इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स संगठन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नाराजगी जताई है और पूनम पांडे और उनकी पीआर एजेंसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Rahul Gandhi: देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, लोगों ने लगाएं मोदी-मोदी के नारे
अशोक पंडित का कहना है कि बहुत ही ज्यादा दुखद और चौंकाने वाला है जिस तरह से एक्ट्रेस ने सर्वाइकल कैंसर के चलते अपनी मौत की खबर की बात कही लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है सभी का मजाक बनाया है। जो सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे हैं यह बहुत ही गंभीर बीमारी है इस गंभीर बीमारी के खिलाफ एकजुट होकर काम कर रहे भारत सरकार डॉक्टर और नर्स के कठिन परिश्रम का मजाक बनाया गया है।
अशोक पंडित ने आगे कहा कि मैं पूरी ईमानदारी से यह मांग करता हूं की एक्ट्रेस के खिलाफ सख्त सजा होनी चाहिए और देश के लोगों से झूठ बोलने के खिलाफ केस फाइल होना चाहिए।
इंडस्ट्री के लोगों से झूठ बोलने के लिए एक्शन होना चाहिए जो कल उनके निधन पर दुखी थे उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। अशोक पंडित ने कहा कि एक्ट्रेस ने बिना किसी वजह से लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। इस हरकत से उनका मकसद सिर्फ पीआर था जो भी पीआर एजेंसी इसका हिस्सा है उनके खिलाफ भी एक्शन होनी चाहिए जो ऐसी हरकत को बढ़ावा दे रहे हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए ।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने दिया रिएक्शन
इसी के साथ पूनम के फर्जी पीआर स्टंट पर ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी रिएक्शन दिया है संगठन ने कहा कि पूनम पांडे का फेक स्टंट बेहद गलत है खुद की प्रचार के लिए सर्वाइकल कैंसर का उपयोग करना स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस खबर के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में किसी की भी मौत पर लोग यकीन नहीं कर पाएंगे ।
फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी इस स्तर तक नहीं गिरता। संगठन ने सोशल मीडिया पर बयान भी जारी किया पूनम पांडे के मैनेजर ने झूठी खबर की पुष्टि की इसीलिए पीआर के खिलाफ भी मौत की खबर का फायदा उठाने से रोकने के लिए पूनम पांडे और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए ।
Gyanvapi: क्या खास है ज्ञानवापी के व्यासाजी के तहखाने में, अंग्रेजों ने हिंदुओं को क्यों दिया था, कौन है व्यास जी परिवार
पूनम की मौत की खबर से थे सब दुखी
आपको बता दें कि पूनम पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करवाया था कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसके बाद उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग बहुत ही ज्यादा उदास हो गए थे और उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे थे किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि इतनी कम उम्र में पूनम पांडे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।