All India Rank: ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर Viral, 12th Fail के बाद IIT Movie का होगा धमाका

All india Rank: 12th फेल मूवी के बाद अभी कॉल कंपटीशन एग्जाम पर बेस्ट फिल्म रिलीज होने वाली है। जिसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है ऑल इंडिया रैंक ऑल इंडिया रैंक के निर्माता के बाद विकी कौशल ने फिल्म ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर को री-शेयर किया है दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है यह एक कंपटीशन एक्जाम बेस्ड मूवी है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Viral News: भूख की वजह से खोया सूध-बूध, खाया बिल्ली का कच्चा मांस, पढ़िए पूरा मामला

यह 12th फेल के बाद रिलीज होने वाली दूसरी मूवी होगी ऑल इंडिया रैंक में दी जाने वाली एग्जाम में टफ कंपटीशन देखने को मिलता है इसी पर बेस्ड इस फिल्म में इंजीनियर स्टूडेंट के स्ट्रगल को देखने को मिलेगा।

All India Rank: UPSC के बाद IIT फिल्म का जलवा

UPSC के बाद IIT फिल्म का धमाल मचने वाला है यह फिल्म ऑल इंडिया रैंक के ट्रेलर में IIT सीट हासिल करने की दौड़ के एक झलक दिखाई गई है। दरअस इसमें विकी और वरुण बहुत अच्छे दोस्त रहते हैं ये सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम लेखक वरुण ग्रोवर द्वारा बनाई गई है फिल्म है वरुण ग्रोवर ने इस फिल्म में इंजीनियर स्टूडेंट के स्ट्रगल को दिखाया है इसके साथ ही वरुण ग्रोवर ने इसके रिलीज डेट और ट्रेलर आने की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है।

Delhi News: बहन से जलन के वजह से महिला ने की अपने घर में चोरी, ऐसे बनाया मास्टरमाइंड प्लान

श्रीराम राघवन द्वारा प्रस्तुत ‘ऑल इंडिया रैंक’ वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित और निर्देशित है। ऑल इंडिया रैंक वरुण गुरुवार द्वारा लिखित और निर्देशित है संजय रावत जी और सरिता पाटिल द्वारा निर्मित फिल्म गायत्री एम द्वारा सहनिर्मित है यह मूवी 23 फरवरी को सिनेमा घर में रिलीज हो जाएगी।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?