Harda Blast: MP के हरदा में ज्वालामुखी जैसा विस्फोट, हवा में उड़ने लगा शख्स, दिल दहलाने वाला मंजर कैमरे में कैद

Harda Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में 11 लोगों की अब तक मौत हो गई है घटनास्थल से कुछ ऐसी फोटो सामने आई है जिसमें सब बिखरा-बिखरा नजर आ रहा हैं इस धमाके का पहला वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो ज्वालामुखी फटा हो ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

विस्फोट के बाद वीडियो बनाने वाला शख्स खुद हवा में उड़ने लगा धमाके के बाद वह कहीं दूर जाकर गिरा । वीडियो इतना खतरनाक है कि आप भी देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे। अवैध पटाखा फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर एक खेत के पास खड़ी होकर एक शख्स इस धमाके के भयानक मंजर को अपने फोन में शूट कर रहा था लेकिन सामने ही वीडियो में देखा जा सकता है की फैक्ट्री से आग की लपटे दिख रही है। धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है।

Valentine Week: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक खास दिन, देंखे रोज डे, प्रपोज डे और Kiss डे पर क्या करते है कपल

वीडियो बनाने वाला शख्स हवा में उड़ा

पटाखे के जलने की आवाज साफ सुनाई दे रही है वीडियो में मात्र 22 सेकंड का है और उसके बाद एक खतरनाक विस्फोट हुआ और आग की लपटे कैमरे के करीब आती दिखी। इसके बाद वीडियो बनाने वाला खुद हवा में उड़ गया। धमाके के बाद वीडियो बनाने वाला शख्स खुद हवा में उड़कर कहीं दूर जाकर गिरा। वह वहां से उठकर भागने की कोशिश करने लगा और एक बाइक पर जाकर बैठ गया।

सड़क पर परेशान दिखे लोग

वीडियो में सुना जा सकता है की बाइक पर बैठने के बाद वह जल्दी से वहां भागने की कोशिश कर रहा है वीडियो में तमाम लोग सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। भयावह मंजर दिख रहा है बाइक सवार धमाके के बाद तेजी से वहां से भागते हुए दिख रहे हैं। वहां का मंजूर ऐसा है जैसे मानों ज्वालामुखी फट गया हो।

Uniform Civil Code: क्या है समान नागरिक संहिता, भारत के इस राज्य में है पहले से लागू, जानें UCC से जुड़ी हर जानकारी ?

आपको बता दें कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है घटनास्थल से विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इमरजेंसी बैठक की है साथ ही घटना स्थल पर एंबुलेंस पहुंचाई जा रही है। इंदौर के मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल के बर्न यूनिट को पूरी तरीके से तैयार रहने का निर्देश दे दिया गया है और सारी चीजों की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?