OMG! 20वें बच्चे को जन्म देने जा रही महिला, हर बार अलग पुरुष से प्रेग्नेंट, किसी भी बच्चे के पिता का नाम नहीं पता

OMG! मां बनना हर महिला की ख्वाहिश होती है , किसी भी महिला के लिए मां बनना किसी सपने से कम नहीं होता है इस खास पल का सभी महिला बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतजार करती हैं। एक महिला का गर्भवती होना उसकी खुशकिस्मती होती है क्योंकि आजकल के लाइफस्टाइल में महिलाओं को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनको गर्भधारण में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन इन सब के बीच एक महिला इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है जिसने अब तक 19 बच्चे पैदा कर दिए हैं और अब 20वें बच्चें को जन्म देने जा रही है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Marriage Blood Relations: भतीजी, भांजी, बुआ, मौसी नहीं बन सकेंगी बीवी, इन रिश्तों के बीच नहीं होगी शादी

बच्चे पैदा करने का शौक

यह बात सुनने में आपको थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन यह सौ फीसदी सच है इस महिला का नाम है मार्ता और यह कोलंबिया के मेडेलिन में रहती है। 39 वर्षीय मार्था तब तक बच्चे पैदा करने जारी रखेगी जब तक उसका शरीर शारीरिक रूप से गर्भधारण करने लायक नहीं रहता है। इसी के साथ आपको एक और बात जानकर बहुत ही ज्यादा हैरानी होगी की मार्था के सभी बच्चे अलग-अलग पुरुषों से हैं वह नहीं जानती कि उसके बच्चे का पिता कौन है।

OMG!20वें बच्चे को जन्म देने जा रही मार्था

मार्था यह सब किसी मजबूरी में नहीं बल्कि अपनी खुशी से कर रही है मार्था का यह बिजनेस है वह अकेले 19 बच्चों को पाल पोष रही है अब वह 20वें बच्चों को जन्म देने जा रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक मार्था की 19 में से 17 बच्चे नाबालिक यानी 18 साल से कम उम्र के हैं। मार्था को बच्चों को पालने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता मिलती है हालांकि इतने पैसों से वह मुश्किल से अपने बच्चों का पालन पोषण कर लेती है । उसके बहुत सारे बच्चे हैं मार्था को आसपास के चर्च और पड़ोसियों से भी कुछ खास मदद मिल जाती है।

Harda Blast: MP के हरदा में ज्वालामुखी जैसा विस्फोट, हवा में उड़ने लगा शख्स, दिल दहलाने वाला मंजर कैमरे में कैद

मार्था ने मीडिया से क्या कहा

मार्था ने सभी बच्चों को अलग-अलग पुरुषों से जन्म दिया है मीडिया से बात करते हुए मार्था कहती है कि मैं एक मां होने को व्यवसाय की तरह देखती हूं सच्चाई है कि सरकार हर तरह से मेरे बच्चे की मदद करती है मुझे हर बच्चे के लिए थोड़ा-थोड़ा पैसा मिलता है लेकिन वह मानती है कि तीन बेडरूम वाले छोटे से घर में जीवन जीना बहुत ही चुनौती पूर्ण है।

मार्था के सबसे बड़े बच्चे को सोफे पर सोना पड़ता है मार्था ने कहा कि कभी-कभी उन्हें लिमिट बजट में सभी के लिए पर्याप्त भोजन जुटाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद मार्था हार नहीं मानेगी वह अपने बच्चे पैदा करते रहेगी जब तक उसका शरीर इसकी अनुमति नहीं देता है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?