Teri baaton mein aisa uljha jiya: इंसान और रोबोट के बीच प्यार की खूबसूरत केमिस्ट्री, दर्शकों को भाएगी अनोखी Love Story

Teri baaton mein aisa uljha jiya: तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया शाहिद कपूर और कृति सेनन की बेहद रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है । यह अनोखी लव स्टोरी है इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। बता दें की यह फिल्म वेलेंटाइन वीक यानी 9 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। मूवी में कृति सेनन एक फीमेल रोबोट की भूमिका में है और उनके बीच की प्रेम कहानी कुछ ऐसे ही होने वाली है जिसे ऑडियंस देखना चाहेंगे। फिल्म की रिलीज से पहले पहला रिव्यू सामने आया है जिसके बाद से इसकी चर्चा और भी तेज होने लगी है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

इसांन और रोबोट के बीच प्यार

दरअसल फिल्म रिव्यू ऑलवेज बॉलीवुड के मुताबिक फिल्म में दिल टूटने को बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया गया है और यह सोचने पर मजबूर कर दिया गया है कि इंसानों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई के बीच इमोशनल सीमाएं बनाए रखना कितना जरूरी है। रिव्यू में यह दावा किया गया है कि तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया ऑडियंस को रोबोट और इंसान के बीच की खूबसूरत और प्यारी केमिस्ट्री को दिखाएगा जो दर्शकों को मोहित कर देगा।

CrPC: क्या है सीआरपीसी की धारा 144, कब और क्यों करती है करती है पुलिस इसका इस्तेमाल ?

आपको बतादें की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के ट्रेलर और गानों खासकर टाइटल ट्रैक और लाल पीली अखियां ने दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया। मनमोहक सीन्स गाने और दिलचस्प कहानी ने ऑडियंस को प्रभावित किया जिसे फिल्म को अपार लोकप्रियता मिली यह मूवी रिश्तो की जटिलताओं और भावनात्मक सीमाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

Teri baaton mein aisa uljha jiya: प्यार की गहराईयों तक ले जाएगी ये फिल्म

यह प्यार दोस्ती और दिल टूटने की गहराइयों को उजागर करते हुए मन में संबंधों की खूबसूरती को बेहद अच्छे से चित्रित करता है । फिल्म ऑडियंस को एक इमोशनल ट्रैक पर ले जाती है जो उन पर एक गहरा इफेक्ट छोड़ती है।

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का पहला रिव्यु सामने है और इसमें फिल्म को एक शानदार मास्टर पीस बताया गया है साल की पहली पारिवारिक मनोरंजन फिल्म के रूप में तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया बहुत ही ज्यादा उम्मीद रखती हैं। यह भावनाओं मसाला और एंटरटेनिंग का एक मिश्रण है जो फ्रेंड्स, फैमिली और अपने पार्टनर के साथ मूवी आउटिंग के लिए आदर्श विकल्प है।

Ankita Lokhande:अंकिता की बढ़ती उम्र को लेकर बना मजाक, फैंस हुए शॉक्ड

फिल्म में खूबसूरत रोबोट बनी कृति सेनन

फिल्म में शाहिद कपूर कृति सेनन के साथ धर्मेंद्र डिंपल कपाड़िया और अन्य कलाकार है। अमित जोशी और आराधना शाह फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं। आपको बतादें की तेरी बातों में ऐसा उलझा दिया में शाहिद एक साइंटिस्ट के रूप में नजर आएंगे जिन्हें एक रोबोट से प्यार हो जाएगा। जिसे उन्होंने खुद ही बनाया है मूवी में कृति एक बेहद खूबसूरत सी रोबोट के रोल में नजर आएंगी।

इस फिल्म की कहानी बिल्कुल यूनिक है और ऑडियंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आ सकती है। पोस्ट को देखकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है मैं एक यूजर ने यह भी कहा कि एक ऐसी लव स्टोरी है जिसमें शाहिद और कृति काफी हॉट लग रहे है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?