Rahul Gandhi on PM Modi:’PM मोदी OBC नहीं जनरल कास्ट में पैदा हुए’ राहुल गांधी ने साधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना

Rahul Gandhi on PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर से सुर्खियों में है दरअसल इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर एक बड़ा हमला बोला है। दरअसल ओडिशा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी जाति में पैदा नहीं हुए थे । वह तो जनरल कास्ट में पैदा हुए लेकिन बीजेपी के लोग यह बोलकर बेवकूफ बनाते हैं कि पीएम मोदी ओबीसी जाति में पैदा हुए थे ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

CrPC: क्या है सीआरपीसी की धारा 144, कब और क्यों करती है करती है पुलिस इसका इस्तेमाल ?

राहुल गांधी ने पीएम की जाति को लेकर बोला हमला

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी का रहे हैं कि लोगों को साफ तौर पर बेवकूफ बनाया जाता रहा है मोदी जी कभी ओबीसी में पैदा ही नहीं हुए वह तो तेली समाज से आते हैं बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को ओबीसी बना दिया था वह जनरल कास्ट में पैदा हुए थे और इसको प्रूफ करने के लिए मुझे कोई भी कास्ट सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है वह दुनिया को झूठ बोल रहे है कि वह ओबीसी में पैदा हुए।

Loksabha Election Survey: UP में फिर से BJP की लहर, जानें सपा और बसपा का क्या है हाल ?

Rahul Gandhi on PM Modi: कभी नहीं करवाएंगे वो जाति जनगणना

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मुझे पता है कि पीएम मोदी ओबीसी नहीं है क्योंकि वह किसी भी ओबीसी को गले नहीं लगते हैं वह जाति जनगणना कभी भी नहीं करवाएंगे वह ओबीसी कास्ट से है ही नहीं करोड़ों का सूट पहनते हैं खुद को गरीब और फकीर कहते हैं सुबह नई ड्रेस शाम को नई ड्रेस और हर रोज नई ड्रेस पहनते हैं और खुद को ओबीसी बोलते हैं जबकि वह जनरल कास्ट से आते हैं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?