IAS Couple Story: हर किसी की अपनी जिंदगी होती है और हर किसी की अपनी कहानी होती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कपल की स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है । कभी अपने काम को लेकर तो कभी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर लेकिन हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं ।
चलिए आपको चर्चित इस कपल की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं बात कर रहे हैं हम आईएएस ऑफिसर सृष्टि जयंत देशमुख और उनके पति आईएएस अधिकारी अर्जुन गावड़ा की।
IAS Couple Story: दोनों की ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
सृष्टि के यूपीएससी 2018 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 आई थी सृष्टि जयंत देशमुख पढ़ाई में हमेशा से अच्छी रही उन्होंने कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पढ़ाई की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.4 फ़ीसदी नंबर मिले। दसवीं में उन्हें 8 सीजीपीए मिला सृष्टि ने भोपाल के लक्ष्मी नारायण कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। सृष्टि का जन्म 1995 में हुआ था और 22 साल की उम्र में उन्होंने यूपीएससी क्लियर कर लिया वहीं उनके पति इस अर्जुन गॉवड़ा की बात करें तो उनका जन्म 1992 को करना चाहिए कि छोटे से गांव में हुआ।
अर्जुन गौड़ा का निजि जीवन
डॉक्टर अर्जुन बी गौड़ा उनका पूरा नाम है। अपने होमटाउन में एक कम्यूनिटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई उन्होंने पूरी की । 2016 में अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी की और फिर बाद में उन्होंने आईएसएस की परीक्षा पास की। अर्जुन गौड़ा की यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 418 थी मणिपुर कैडर में 2019-22 के आईएएस अधिकारी हैं अर्जुन गौड़ा यूपीएससी क्लियर करने के बाद जब कैंडीडेट्स को ट्रेनिंग दी जाती है तो वह लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेटिव अकैडमी जाते हैं और यही से कई कहानी बन जाती है और कई कहानियां बिगड़ जाती है।
अर्जुन की लव स्टोरी की शुरुआत भी यही से हुई। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद दोनों अपने-अपने पद पर काम करना शुरू कर दिए। नौकरी ज्वाइन करने के बाद दोनों ने शादी कर ली दोनों मध्य प्रदेश कैडर में आईएएस ऑफिसर है दोनों की लव स्टोरी अक्सर करके सुर्खियों में बनी रहती है और दोनों की फोटोस वेसोशल मीडिया पर वायरल होते रहती है।