Most Educated Country: क्या आप जानते है कौन है दुनिया का सबसे शिक्षित देश, Top 5 में नहीं है अमेरिका का नाम

Most Educated Country: एजुकेशन एक ऐसा मुद्दा है जो हर देश के लिए बेहद जरूरी है अगर देश के नागरिक एजुकेटेड होंगे तो वह देश की जीडीपी को बढ़ाने में काफी योगदान देते हैं पर सबसे ज्यादा एजुकेटेड देश कौन सा है इस सवाल का जवाब इतना भी आसान नहीं है। क्योंकि सवाल अधूरा है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

चलिए अब आप बताइए कि क्या उसे देश को सबसे ज्यादा शिक्षित देश कहा जाएगा जहां की 50 फीसदी नागरिकों ने सेकेंडरी एजुकेशन पूरी कर ली है और 25 से 30 लोगों के पास टेरिशरी डिग्री है या फिर उसे कहा जाएगा की 100 फीसदी दिन नागरिकों ने सेकेंडरी एजुकेशन पूरी कर ली है लेकिन उनके पास कोई डिग्री नहीं है यानी वह दसवीं तक तो एजुकेटेड है पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का उनको मालूम नहीं है।

Tips for Crack UPSC: IAS बनने के लिए अपनाएं ये Experts के Tips

इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनामिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट में साल 2018 में दुनिया की सबसे सबसे मोस्ट एजुकेटेड कंट्री की लिस्ट को जारी किया था जब सबसे एजुकेटेड कंट्री की बात होती है । तो लोग अमेरिका यह ब्रिटेन जैसे देश का नाम लेते हैं पर आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में इन दोनों का नाम टॉप फाइव में भी नहीं है जिस देश का पहला नाम है उसे जानकर आप चौंक जाएंगे लेकिन लोगों को लगता है कि अमेरिका या ब्रिटेन पहले नंबर पर होगा ।

Isha Malviya Breakup: ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल का हुआ ब्रेकअप! अंकिता लोखंडे ने कहीं ये बात, शो में दोनों हुए थे इंटीमेंट

Most Educated Country: चलिए जानते है ?

  • इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है कनाडा का कनाडा में 59.96% लोग सबसे ज्यादा एजुकेटेड है ।
  • ऐसा लिस्ट में दूसरा नाम है जापान का जिसका प्रतिशत 52.68 प्रतिशत है।
  • अमेरिका और ब्रिटेन इस लिस्ट में छठे और साथ में नंबर पर है।
  • वही लक्जमबर्ग तीसरे नंबर पर है साउथ कोरिया इसमें चौथे नंबर पर है सबसे ज्यादा हैरानी की बात है क्योंकि यह देश बहुत ही ज्यादा डेवलप कंट्री माने जाते हैं।
  • इजरायल पांचवें स्थान पर है यहां लिटरेसी रेट 50% है ।
  • ऑस्ट्रेलिया नाइंथ नंबर पर है उसे 49.34% लिटरेसी रेट मिला है कई अच्छे-अच्छे देश लिस्ट में शामिल नहीं है इस लिस्ट में भले ही भारत का नाम नहीं है।
  • आपको बताते हैं कि भारत में कौन सा राज्य सबसे ज्यादा एजुकेटेड है भारत में सबसे ज्यादा एजुकेटेड स्टेट केरल है जनगणना 2011 के मुताबिक केरल में लिटरेसी रेट 94 फीसदी थी।
  • जबकि दिल्ली में 86 फीसदी दक्षिण भारत के राज्य हमेशा ही इस मामले में आगे माने जाते हैं।
  • 2011 के सेंसेक्स के अनुसार सबसे कम पढ़ा लिखा राज्य बिहार है जहां लिटरेसी रेट 21 फीसदी है इस लिस्ट में कोई और राज्य भी नाम शामिल है क्या आपको इसके बारे में जानकारी थी कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताइएगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?