UP Paper leak: 12th Maths और Biology का पेपर लीक, एग्जाम के बीच आगरा से व्हाटसअप पर किया गया शेयर

UP Paper leak: यूपी से एक और पेपर लीक का मामला सामने आया है। 12वीं मैथ्स और ब़ायोलॉजी के पेपर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जांच में सामने आया है कि ये पेपर 29 फरवरी को आगरा से लीक हुए। परीक्षा शुरु होने के एक घंटे बाद कई लोगों ने फोटो अपलोड कर दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Vantara: क्या है वनतारा, जानें अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट के बारें में सबकुछ

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते दिनों से पेपर लीक को लेकर बवाल मचा हुआ है। कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए, इसी बीच यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास के दो पेपर लीक हो गए। ये मैथ्स और बॉयोलाजी के पेपर आगरा से लीक हुए। पेपर सोशल मीडिया पर शेयर होते ही प्रशासन हरकत में आ गया, परीक्षा के बीच पेपर लीक होने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए। ये आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने दिए हैं।

Paper Leak Bihar Connection: बिहार से निकल रहा पेपर लीक का कनेक्शन, नवगछिया जेल में तैनात सिपाही गिरफ्तार

आरोपी का नाम विनय चौधरी कहा जा रहा है। आरोप है कि विनय चौधरी ने वॉट्सएप ग्रुप पर सेकंड शिफ्ट की परीक्षा का पेपर वायरल किया था। एग्जाम के बीच गणित का पेपर शेयर किया था।

UP Paper leak: आगरा से दर्ज कराई गई FIR

इस मामले को लेकर आगरा के जिला निरीक्षक दिनेश कुमार की शिकायत पर फतेहपुर सीकरी में एफआईआर दर्ज की गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक और परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि पेपर लीक मामला सामने आने के बाद हमने एक समिति बनाई है। संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में जरूरी कदम उठाने को कहा गया है, उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिन्होंने यह कृत्य किया है।

Bill gates Chai Video: One Chai please, जब डॉली चाल वाले से बिल गेट्स ने मांगी एक चाय, वायरल वीडियो

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?