Google: गूगल इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है गूगल केवल गूगल सर्च तक सीमित नहीं है बल्कि इसका अपना पूरा इकोसिस्टम है। गूगल के अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर है तो मतलब आप हर तरह से गूगल पर डिपेंड है एंड्रॉयड गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे एप्पल छोड़कर सभी स्मार्टफोन कंपनियां यूज करती हैं।
यही वजह है कि आपको हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर देखने मिल जाएगा। मतलब अगर आपको कोई भी फोन ऐप में डाउनलोड करना है तो आपको प्ले स्टोर का सहारा लेना होगा। मतलब गूगल एक तरह से स्मार्टफोन यूजर और एप के बीच का गेट है ।
गूगल को मिलता है फायदा
इसके अलावा जीमेल गूगल मैप समेत कई सारे गूगल ऐप है जिसका फायदा गूगल को मिलता है। चलिए बताते है कि इसको लेकर विवाद क्या हो रहा है आसान शब्दों में समझे गूगल अपने गूगल प्ले स्टोर पर ऐप को लिस्ट करने के पैसे चार्ज करता है। मतलब यह कि अगर आपने एक मोबाइल एप बनाया है तो उसे गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट करना होगा।
जहां से हर एक स्मार्टफोन यूजर उस ऐप को डाउनलोड कर पाएगा। इसके लिए गूगल ऐप से पैसे लेता है। यह चार्ज अलग-अलग होता है इसी को लेकर विवाद चल रहा है। यह चार्ज 15 से 30 फीसदी होता है।
Yogi Adityanath: UP सीएम को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस कंट्रोल रूम में आए कॉल से मचा हड़कंप
1 मार्च को गूगल ने उठाया बड़ा कदम
गूगल की ओर से 1 मार्च को कई सारे एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया। इसकी वजह गूगल बिलिंग सिस्टम को बताया गया। हालांकि गूगल के एक्शन पर सरकार सख्त हुई इसके बाद एप्स की वापसी हुई सरकार का कहना है कि वह पूरी तरह से भारतीय स्टार्टअप के साथ है। चलिए अब आपको बताते हैं कि…
गूगल बिलिंग सिस्टम क्या है
दरअसल गूगल की तरफ से एक नया बिलिंग सिस्टम लाया गया था जो कमाई करने वाले ऐप पर लगाया जाता है। मान लीजिए एक ऐप है shaadi.com यह एप सब्सक्रिप्शन बेस्ड है मतलब अगर आप shaadi.com का पेड सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उसे shaadi.com के ओनर को फायदा होगा लेकिन इस फायदे का तकरीबन 15 से 30 फ़ीसदी चार्ज गूगल को देना होगा। सवाल यह उठता है कि क्या गूगल के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
ऐसा नहीं है मार्केट में सैमसंग समेत फोन पर का एप स्टोर है जहां फ्री में अपने ऐप को लिस्ट कर सकते हैं हालांकि गूगल काफी फेमस है आज के वक्त में हर स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टॉल रहता है ऐसे में ऐप बनाने वाले स्टार्टअप पॉपुलर प्लेटफार्म की तरफ रुख करते हैं साथ ही गूगल का अपना इकोसिस्टम है जिसे एप मेकर को फायदा मिलता है।