Barabanki Ram Mandir 3D Model: भव्य राम मंदिर का 3D मॉडल, देश-विदेश से मिल रहा ऑर्डर, घर बैठे रोजगार

Barabanki Ram Mandir 3D Model: अयोध्या का राम मंदिर जहां एक तरफ सनातन संस्कृति का प्रतीक है तो वही मंदिर का 3D मॉडल बाराबंकी की महिलाओं और लड़कियों के लिए रोजगार का एक माध्यम बन गया है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

दरअसल बाराबंकी में देवा क्षेत्र के रजौली गांव की महिलाएं और लड़कियां लकड़ी से बनी हुई राम मंदिर के मॉडलों को जोड़ने के काम में लगी है। राम मंदिर के निर्माण के साथ इससे जुड़ी वस्तुओं के डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है इसमें राम मंदिर का 3D मॉडल भी शामिल है। मीडियम डेंसिटी फाइबर बोर्ड यानी MDF जो एक पतली प्लाई की तरह होती है इससे मंदिर का तीन मंजिला 3d स्वरूप तैयार किया जा रहा है।

Barabanki Ram Mandir 3D Model: देश नहीं बल्कि विदेशों में भी डिमांड

आपको जानकर हैरानी होगी कि इसकी मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आ रही है। लेजर तकनीक से पहले मंदिर के हिस्से की बारीकी से कटिंग की जाती है फिर उन हिस्सों को समूह की महिलाओं को दिया जाता है जहां महिलाएं मजबूत बांड से हर एक हिस्से को जोड़ती है इस काम में महिलाओं को तकरीबन 1 घंटे का समय लगता है उसके बाद मंदिर का जो 3D मॉडल तैयार होता है वह देखने लायक होता है।

इस मॉडल में लेजर तकनीक से तैयार बारीक नक्काशी साफ दिखती है रजौली गांव की महिलाएं इन दिनों इस काम को करने में जुटी हुई है और उनको एक रोजगार का माध्यम मिल गया है।

इस खबर को भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Latest Update: Isha मालवीय की मम्मी ने उड़ाई Abhishek की धज्जियां, पोस्ट Viral

महिलाओं को मिला रोजगार

रजौली गांव की महिलाओं का कहना है कि उनको राम मंदिर का मॉडल बनाकर काफी अच्छा लग रहा है उन लोगों के लिए राम मंदिर का मॉडल एक रोजगार का साधन भी बन गया है। वह लोग अभी तक मंदिर का सैकड़ो मॉडल बन चुकी हैं।

राम मंदिर की पूरी वीडियो यहां देखें: https://youtu.be/qfmO8HPCGW8?si=9i7TayHDRMdAM1mG

महिलाओं से मंदिर का 3D मॉडल बनवाने वाले निमित्त सिंह का कहना है कि मंदिर के 3D मॉडल को लेने के लिए मार्केट में काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है, काफी बड़ा ऑर्डर मिल रहा है। महिलाओं और लड़कियों को गांव में रोजगार भी मिल रहा है इससे महिलाओं और लड़कियों में एक अलग जज्बा और जोश भी देखने को मिल रहा है। अभी तक तकरीबन 5000 मंदिर के मॉडल का ऑर्डर भी आ चुका है और सिंह का कहना है कि राम मंदिर के 3D मॉडल के साथ लोगों को श्री राम ज्योति के तौर पर दीपक भी दिया जा रहा है।

मुझसे Instagram पर जुड़ें: https://www.instagram.com/journalist_srishti/?hl=en

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?