Ajab-Gajab: जब भी छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो कुछ का मन लगता है और कुछ का नहीं। बच्चों का पढ़ाई करने का जब मन नहीं होता तो वह परीक्षा में कुछ भी लिख कर आ जाते हैं, खासतौर पर जिन बच्चों ने तैयारी नहीं की होती है वो परीक्षा में बिना लिखे ही आ जाते हैं, जबकि कई तो ऐसे होते हैं जो कुछ भी लिख देते हैं ताकि टीचर थोड़े बहुत नंबर दे दें।
आज के समय में परीक्षा में स्टूडेंट्स द्वारा लिखी जाने वाली कॉपी की तस्वीरें अक्सर करके सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक और स्टूडेंट की कॉपी देखने को मिली है जो अब वायरल हो रही है।
ये खबर भी देखें : Shani Sade Sati 2024: शनि की साढ़ेसाती में करें ये उपाय, मिलेगी हर परेशानी से मुक्ति
कॉपी देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
शायद इस बच्चे की कॉपी चेक करने वाला टीचर कोमा में भी हो सकता है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि इस बच्चें ने जवाब ही कुछ ऐसा लिखा है। टीचर ने बच्चें को Fruits, Flower, Veg, Body parts, Colour और Animal के नाम लिखने को दिए थे बाकि सब तो ठीक लेकिन बच्चे ने एनिमल नाम की जगह जो लिखा वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Ajab-Gajab: एनिमल नेम की जगह दोस्तों का नाम
दरअसल बच्चे ने एनिमल नेम में अपने दोस्तों के नाम लिख दिए। हो सकता है कि ये बच्चा अपने इन दोस्तों को एनिमल समझता हो खैर, टीचर जबतक सोचे-समझे तब तक उसकी सोचने की शक्ति शायद खत्म हो जाएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर ये कॉपी तेजी से वायरल हो रही है।