Nirmala Sitharaman: हर बजट में निर्मला सीतारमण ने बदली परंपरा, इस बार बनेगा ये रिकॉर्ड

Nirmala Sitharaman: देश की पहली पूर्ण कालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण है, जो अब भारत के इतिहास में दर्ज है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि अभी तक उन्होंने जितनी बार भी बजट पेश किया है हर बार किसी पुरानी परंपरा को बदलकर नई परंपरा शुरु की है या फिर कोई नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साल भी उनका बजट भाषण कुछ ऐसा ही रहने वाला है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

दरअसल 1 फरवरी को मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेगी, इस बार ये बजट पूर्ण ना होकर अंतरिम बजट होगा, क्योकि इसी साल नई लोकसभा के गठन के लिए चुनाव भी होना है। इस चुनावी साल में सरकार अंतरिम बजट ही पेश करती है।

Nirmala Sitharaman: बनाएंगी नया रिकॉर्ड

सीतारमण इस साल अपने बजट भाषण को पेश करते हुए इतिहास में एक बार फिर अपना नाम दर्ज करेंगी। निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री होगी। इससे पहले भी वह अपने बजट भाषण से इतिहास में नाम दर्ज करा चुकी है।

ये खबर पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में प्रवेश के ये है नियम, इन चीजों को नही है ले जाने की अनुमति

Sitharaman के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

साल 2019 में निर्मला सीतारमण ने अपना पहला बजट पेश किया था। तब उन्होंने अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे ब्रीफकेस को समाप्त करके लाल रंग के बही खाता को अपनाया था।

साल 2020 में निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 2 घंटे 42 मिनट चला था। ये भारत के इतिहास में किसी भी वित्त मंत्री का सबसे लंबा बजट भाषण था।

निर्मला सीतारमण ने साल 2021 में देश का पहला पेपरलैस बजट पेश किया। वह लाल रंग के एक फोल्डर में टैबलेट लेकर संसद पहुंची और अपना बजट भाषण पढ़ा।

साल 2022 में भी उनका परंपराओं को बदलने का रिकॉर्ड जारी रहा। बजट छपाई से पहले होने वाली ‘हलवा रस्म’ को खत्म कर दी गई और उसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे बांटे गए।

उनका बजट भाषण साल 2023 में भी काफी अनोखा रहा, उन्होंने जहां नए टैक्स सिस्टम की स्लैब में बदलाव किया।

Ankita Lokhande: Bigg Boss के घर में बड़ा बवाल, अंकिता ने किया इस शख्स को बाहर

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?