Actor Chai Wala:आजकल कई युवा अपना स्टार्टअप करते हुए दिख रहे हैं। इसमें भी चाय का बिजनसे आम हो गया है। हालांकि, यदि कोई शख्स अगर कई मशहूर सीरियल में काम कर चुका हो और उसके बाद चाय बेचे तो यह थोड़ा हैरान कर सकता है।
आज हम आपको एक ऐसी ही पटना के Actor Chaiwala की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने CID, KumKum Bhagya और Savdhaan India जैसे सीरियल में काम किया और लास्ट में उन्होंने पटना में पहुंचकर चाय का स्टार्टअप किया। सीरियल में काम करने के बाद आखिर उन्होंने क्यों किया चाय का स्टार्टअप और कौन है Actor Chaiwala, जानने के लिए देखें ये Video