Ajab-Gajab: पत्नी पर चढ़ा नेता बनने का खुमार, राजनीति में एंट्री से पति हुआ परेशान, तलाक तक पहुंचा मामला

Ajab-Gajab: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजब गजब मामला सामने आया है दरअसल यहां पर एक पत्नी की राजनीति में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी हो गई थी पत्नी राजनीति को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश रहती थी और राजनीति में बहुत ही ज्यादा उसकी एक्टिविटी बढ़ गई थी हांलाकी उसके इस आदत से उसके निजी जीवन में हलचल मच गई।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

पत्नी पर चढ़ा राजनीति का बुखार

दरअसल पत्नी पर चढ़े राजनीति का बुखार अब तलाक तक पहुंच गया क्योंकि पति उसकी राजनीति में बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहने से नाखुश था और उसने अपने घर से पत्नी को निकाल दिया। पति का आरोप है की पत्नी सुबह घर से निकल जाती है और पूरे दिन पॉलिटिकल गतिविधियों में ही व्यस्त रहती है घर पर तो उसका बिल्कुल भी ध्यान नहीं होता।

Ambunachi Festival: क्या है अबुंबाची फेस्टिवल, कामाख्या माता मंदिर के इतिहास से क्या है कनेक्शन

दरअसल पत्नी एक बड़ी पॉलीटिकल पार्टी से जुड़ी हुई है पॉलिटिक्स में व्यस्त होने के कारण वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रही थी यही बात पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह बन गई मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह घर में बिल्कुल भी टाइम नहीं देती जिसके चलते उसका परिवार टूटने की कगार पर है।

पति को नहीं पंसंद पत्नी का राजनीति में होना

बता दे कि थाना न्यू आगरा के रहने वाली युवती की शादी थाना सिकंदरा नगर इलाके में हुई थी युवक मेडिकल विभाग में प्राइवेट नौकरी करता है। दोनों का शादी 8 साल पहले बड़ी धूमधाम के साथ हुई थी। उनका 6 साल का एक बच्चा है शादी के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

Baba Baidyanath Temple: बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में है ‘कामना लिंग’, जहां होती है भक्तों की हर मुराद पूरी

लेकिन कुछ साल भी जाने के बाद पत्नी पर अचानक ही पॉलिटिक्स का खुमार चढ़ गया पति ने बार-बार मना किया लेकिन पत्नी लगातार राजनीति में एक्टिव रहने लगी पत्नी जगह अपनी होर्डिंग लगवाने लगी। होर्डिंग लगवाने के बाद पति को पसंद नहीं आया। पत्नी-पति के बीच पॉलीटिकल गतिविधियों के कारण लड़ाई झगड़ा होने लगा।

Ajab-Gajab: पत्नी करना चाहती है नेतागिरी

6 महीने पहले पत्नी अपने मायके वापस आ गई परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने पति पत्नी को समझने का बहुत प्रयास किया। पति ने कहा कि यदि पत्नी राजनीति छोड़ देगी तो वह उसे अपने साथ रखेंगा। पत्नी ने कहा कि राजनीति समाज सेवा के लिए करती है वह राजनीति नहीं छोड़ सकती बेशक उसको कुछ भी करना पड़े। इस पर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर ने कहा की ये बहुत ही ज्यादा अजीबो-गरीब मामला है जहां पॉलिटिक्स को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा है । पत्नी के राजनीति में एक्टिव रहना पति को पसंद नहीं पति-पत्नी को समझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है फिलहाल दोनों को अगली तारीख दी गई है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?