Ajab-Gajab: सेना की भर्ती हो या फिर सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा ऐसी परीक्षा देते हुए लोगों को तो आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन दुल्हन के लिए दूल्हे की अग्नि परीक्षा पहली बार सुनेंगे। ऐसा मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है जहां एक दूल्हा दुल्हन की खातिर 7 दिन तक ससुराल में रहकर अग्नि परीक्षा दी। 7 दिन बाद दूल्हा जब ससुराल वालों की परीक्षा में पास हुआ तब वह अपनी दुल्हन को विदा कर कर अपने घर ले आया।
Ajab-Gajab: दूल्हे को आया दौरा दुल्हन ने जाने से किया इन्कार
दरअसल 7 दिन पहले दूल्हा बारात लेकर आया बारात का जोरदार स्वागत हुआ शादी के सभी रस्में शुरू हो गई सात फेरों के बाद अचानक से दूल्हा जमीन पर लोटने लगा ससुराल वालों ने जब दूल्हे की यह हरकत देखी तो उनको लगा कि दूल्हे को कोई प्रॉब्लम है लेकिन दूल्हे ने मिर्गी की बात कह कर दुल्हन को ले जाने लगा। लेकिन ससुराल वालों ने मिर्गी की बात को सुनकर दुल्हन को भेजने से इनकार कर दिया । मामला जब ज्यादा बढ़ गया तो दूल्हे को मेडिकल चेकअप कराना पड़ा लेकिन इसके बाद भी दुल्हन ससुराल जाने को राजी नहीं हुई।
Tv Anchor Kidnap: 5 बिजनेस की मालकिन एकतरफा प्यार में हुई पागल, TV Anchor को किया Kidnap और फिर…
पंचायत में हुआ फैसला तब खुश हुई दुल्हन
दोनों पक्षों में बैठकर पंचायत हुई नतीजा यह निकला कि दूल्हा एक सप्ताह दुल्हन के घर रहेगा इस दौरान उसे दौरा नहीं आता तो दुल्हन उसके साथ भेज दी जाएगी। उसे दौरा नहीं पड़ने पर गुरुवार को दुल्हन उसके साथ खुशी से विदा हो गई। दरअसल थाना क्षेत्र में तकरीबन 10 दिन पूर्व युवती की बारात दिल्ली से आई शादी संपन्न होने के बाद सुबह दूल्हे के टीका की रसम अदा की जा रही थी इस दौरान दूल्हा ऐसी हरकत करने लग गया ।
परीक्षा में दुल्हा हुआ पास दुल्हन की हुई विदाई
बताया गया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ रहा है जिसको देखकर दुल्हन भी सदमें में पहुंच गई और ससुराल जाने से साफ इनकार करने लगे इस बीच दूल्हे का मेडिकल चेकअप कराया गया जिसमें सब नॉर्मल आया इस लेकिन इसके बाद भी दुल्हन ससुराल नहीं गई गांव में पंचायत बैठी दोनों पक्षों की तरफ से तो एक सप्ताह तक ससुराल में रहने का फरमान सुनाया गया।
दूल्हा एक सप्ताह तक ससुराल में रहा यहां दूल्हा दुल्हन के परिजनों के कड़ी निगरानी में रखा गया और इस दौरान उसे दौरा नहीं पड़ा एक सप्ताह तक ससुराल में रहकर दूल्हे ने साबित कर दिया कि वह उसे मिर्गी की बीमारी नहीं है वादें के मुताबिक दुल्हन उसके साथ विदा हो गई वही बताया गया की शादी में अचानक दूल्हे की तबीयत खराब हो गई थी जबकि उसे कोई दौरा नहीं आता।