Ajab-Gajab: स्कूल की टीचर पहुंची कोमा में! जब स्टूडेंट ने परीक्षा में लिखा ऐसा खतरनाक जवाब

Ajab-Gajab: जब भी छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो कुछ का मन लगता है और कुछ का नहीं। बच्चों का पढ़ाई करने का जब मन नहीं होता तो वह परीक्षा में कुछ भी लिख कर आ जाते हैं, खासतौर पर जिन बच्चों ने तैयारी नहीं की होती है वो परीक्षा में बिना लिखे ही आ जाते हैं, जबकि कई तो ऐसे होते हैं जो कुछ भी लिख देते हैं ताकि टीचर थोड़े बहुत नंबर दे दें।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

आज के समय में परीक्षा में स्टूडेंट्स द्वारा लिखी जाने वाली कॉपी की तस्वीरें अक्सर करके सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक और स्टूडेंट की कॉपी देखने को मिली है जो अब वायरल हो रही है।

ये खबर भी देखें : Shani Sade Sati 2024: शनि की साढ़ेसाती  में करें ये उपाय, मिलेगी हर परेशानी से मुक्ति

कॉपी देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

शायद इस बच्चे की कॉपी चेक करने वाला टीचर कोमा में भी हो सकता है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि इस बच्चें ने जवाब ही कुछ ऐसा लिखा है। टीचर ने बच्चें को Fruits, Flower, Veg, Body parts, Colour और Animal के नाम लिखने को दिए थे बाकि सब तो ठीक लेकिन बच्चे ने एनिमल नाम की जगह जो लिखा वो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

ये भी पढ़ें Devraha Baba Unknown facts : मचान पर बैठकर चलाते थे देश, खाने में खाते थे ये चीजें, पढ़ें देवरहा बाबा के अनसुने किस्से

Ajab-Gajab: एनिमल नेम की जगह दोस्तों का नाम

दरअसल बच्चे ने एनिमल नेम में अपने दोस्तों के नाम लिख दिए। हो सकता है कि ये बच्चा अपने इन दोस्तों को एनिमल समझता हो खैर, टीचर जबतक सोचे-समझे तब तक उसकी सोचने की शक्ति शायद खत्म हो जाएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर ये कॉपी तेजी से वायरल हो रही है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?