Ameen Sayani Biography: नमस्कार मैं हूं आपका दोस्त अमीन सयानी और आप सुन रहे है… आवाज और रेडियो की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसने अपनी आवाज और अंदाज में रेडियो की दुनिया ही बदल दी। रेडियो शिलांग और फिर विविध भारती पर प्रसारित उनके बिनाका का गीत माला कार्यक्रम की 40 वर्ष से ज्यादा तक देश नहीं दुनिया में धूम रही।
अपनी जादुई आवाज और मस्त-मस्त अंदाज से सालों तक दुनिया के कई देशों के श्रोताओं पर राज करने वाले अमीन सयानी देश के ऐसे पहले रेडियो स्टार है जिनके सामने बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी सलाम करते हैं।
अनीम सयानी का निजि जीवन
अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ। रेडियो की दुनिया में अमीन सयानी ने बड़ा नाम कमाया उनकी आवाज का जादू चला था उनकी आवाज लोगों के दिलों में घर कर लेती थी अमीन सयानी ने रेडियो प्रेजेंटेटर के तौर पर करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी।
मुंबई से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की उनके भाई हमीद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस कराया। 10 साल तक इंग्लिश प्रोग्राम्स में उन्होंने पार्टिसिपेट किया इसके बाद उन्होंने भारत में ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। अमीन सयानी कई फिल्मों में रेडियो एनाउंसर के तौर पर भी दिखे हैं । जिनमें भूत बंगला, तीन देव या बॉक्सर और कत्ल जैसी मूवीज शामिल है ।
Ameen Sayani Biography:अमीन सयानी कई अवार्ड से सम्मानित
अमीन सयानी ने तकरीबन 50000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस या वॉइस ओवर किए हैं तकरीबन 19000 जिंगल्स में आवाज देने के लिए भी अमीन जाने जाते हैं । इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। रेडियो की दुनिया में अपने योगदान के लिए अमीन सयानी को कई बड़े अवॉर्ड भी मिल चुके हैं जिनमें लिविंग लीजेंड अवार्ड 2006 गोल्ड मेडल 1991 इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवर्टाइजमेंट की तरफ से पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड 1992 कान हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड 2003 रेडियो मिर्ची की तरफ से मिला है।
42 सालों तक चला था अमीन सयानी का कार्यक्रम
अमीन सयानी इंडिया के सबसे पॉपुलर रेडियो एनाउंसर थे रेडियो सीलोन और विविध भारती पर 42 सालों तक चलने वाले हिंदी गीतों के अमीन के कार्यक्रम बिनाका गीतमाला ने कई सक्सेस के रिकॉर्ड अपने नाम किए। अमीन के कार्यक्रम का लोग हफ्तों तक बेसब्री से इंतजार करते हैं इस कार्यक्रम गीतमाला के साथ अमीन सयानी इंडिया के पहले ऐसे होस्ट बने जिन्होंने उभरते हुए संगीत जगत के परिदृश्य पर अपनी समझ दिखाते हुए इस शो को कंप्लीट किया और फिर से प्रेजेंट किया ।
अपनी सफलता ने सयानी को इंडिया के सबसे सफल रेडियो प्रेजेंटर की कतार में खड़ा कर दिया उन्होंने अपने सफल करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनके नाम पर 54000 से ज्यादा कार्यक्रम प्रोड्यूसर्स/ वॉइस ओवर का रिकॉर्ड है। इसके अलावा 19000 जिंगल्स में अपनी आवाज देने के लिए सयानी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।