Ameen Sayani Passes Away: आवाज के जादूगर अमीन सयानी ने दुनिया को कहा अलविदा, भारत के थे पॉपुलर रेडियो अनाउंसर

Ameen Sayani Passes Away: एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बार फिर से सन्नाटा छा गया है दरअसल रेडियो की दुनिया में आवाज के जादूगर कहे जाने वाले दिग्गज रेडियो प्रेजेंटेटरअमीन सयानी का निधन हो गया है 91 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है उनके बेटे ने इस बात को कंफर्म किया है ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

आपको बता दें कि उनकी मौत से उनके बेटे और जींस से यानी गहरे सदमे में है उन्होंने अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि अमीन से यानी को बीते दिनों हार्ड अटैक आया इसके बाद तुरंत उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया आपको जानकर हैरानी होगी कि अमीन सयानी का रेडियो की दुनिया के बादशाह कहे जाते थे

Virat Kohli Second Child Akaay: विराट-अनुष्का के घर गूंजी किलकारी, बेबी बॉय का किया वेलकम नाम रखा ये

अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर 1932 में मुंबई में हुआ। रेडियो की दुनिया में अमीन सयानी ने बड़ा नाम कमाया उनकी आवाज का जादू चला था उनकी आवाज लोगों के दिलों में घर कर लेती थी अमीन सयानी ने रेडियो प्रेजेंटेटर के तौर पर करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी।

Ameen Sayani Passes Away: अमीन सयानी का करियर

मुंबई से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की उनके भाई हमीद सयानी ने उन्हें यहां इंट्रोड्यूस कराया। 10 साल तक इंग्लिश प्रोग्राम्स में उन्होंने पार्टिसिपेट किया इसके बाद उन्होंने भारत में ऑल इंडिया रेडियो को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई। अमीन सयानी कई फिल्मों में रेडियो एनाउंसर के तौर पर भी दिखे हैं । जिनमें भूत बंगला, तीन देव या बॉक्सर और कत्ल जैसी मूवीज शामिल है ।

Cardiac Arrest symptoms: क्या होता है कार्डियक अरेस्ट, जानें लक्षण, इलाज और बचाव का सही तरीका

अमीन सयानी ने तकरीबन 50000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस या वॉइस ओवर किए हैं तकरीबन 19000 जिंगल्स में आवाज देने के लिए भी अमीन जाने जाते हैं । इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

रेडियो की दुनिया में अपने योगदान के लिए अमीन सयानी को कई बड़े अवॉर्ड भी मिल चुके हैं जिनमें लिविंग लीजेंड अवार्ड 2006 गोल्ड मेडल 1991 इंडियन सोसाइटी ऑफ एडवर्टाइजमेंट की तरफ से पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड 1992 कान हॉल ऑफ़ फेम अवार्ड 2003 रेडियो मिर्ची की तरफ से मिला है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?