Amitabh Bachchan Peripheral: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया । जहां उन्होंने एंजियोप्लास्टी सर्जरी कराई। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता के पैरों में दिक्कत हो रही थी जिसके कारण एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ी कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन पेरीफेरल आर्टरी डिजीज से प्रभावित है।
जिसमें शरीर की कई हिस्सों में आर्टरी में ब्लॉकेज होने से ब्लड का फ्लो सही से नहीं हो पता है जिससे पैरों में दिक्कत होती है। एंजियोप्लास्टी सर्जरी स्थिति को ठीक करने के लिए है जिसमें वेसल को चौड़ा किया जाता है ताकि ब्लॉकेज को कब किया जा सके पेरीफेरल आर्टरी डिजीज है। क्या दरअसल यह एक सामान्य और प्रभावित चिकित्सा समस्या है।
Trending News: मां बनने के बदले महिला ने पति ने से रखी इतनी डिमांड्स, 20 बेडरुम का पैलेस और…
जो अक्सर बड़े लक्षणों के साथ शुरू होती है। यह आमतौर पर पैरों के आर्टिरीज को प्रभावित करती है जिससे पैरों में ब्लड फ्लो में दिक्कत होती है। यह समस्या धमनियों में एक प्रकार की ठंडा पानी या बेहोशी के रूप में शुरू होती है।
Amitabh Bachchan Peripheral: पेरीफेरल आर्टरी डिजीज से प्रभावित
जिसे क्लॉटिंग कहते हैं इससे रोगी को पैर में दर्द चलने में परेशानी हो सकती है आमतौर पर ब्लड की वास्तविक परिसंचरण में दिक्कत होता है। इसके मुख्य कारण बढ़ती उम्र ज्यादा धूम्रपान करना हाई ब्लड प्रेशर अधिक फैट डायबिटीज या जेनेटिक हो सकता है। यह गंभीर समस्या हो सकती है और इसे दिल संबंधित समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। पेरीफेरल आर्टरी डिजीज के कारण धूम्रपान डायबिटीज हाई ब्लड प्रेशर आगे और भी कारण है जैसे की ब्लड के सरकुलेशन में किसी अन्य संबंधित समस्या चर्बी का बढ़ना या विशेष गतिविधियों में कमी भी का कारण बन सकती है।
Dating: गजब शख्स ने फेसबुक पर डाला एड, बोला गर्लफ्रेंड चाहिए
पेरीफेरल आर्टरी डिजीज के लक्षण
पेरीफेरल आर्टिरीज डिजीज के लक्षण चलने में परेशानी आमतौर पर पैरों में दर्द होता है। अधिकतम दूरी चलने में कमी या पैरों की थकान के रूप में होता है ठंडा पानी में ब्लॉकेज के कारण पैरों में ठंडा पानी या बेहोशी का अनुभव हो सकता है। चक्कर आना पैरों में अप्रिय संवेदना के कारण चक्कर आ सकता है। त्वचा में भी डार्क स्पॉट जलन खरोच आदि हो सकता है धमनी में ब्लॉकेज के कारण पैरों में वृद्धि कम हो सकता है जिस पर गम नहीं होते कोई संक्रमण जैसे की पैरों में संक्रमण के लक्षण पाए जा सकते हैं जैसे की चोट सूजन या गर्मी।