Amitabh Bachchan Net worth: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पांचवी बार राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनी हैं हालांकि हाल ही में उन्होंने इसके लिए नामांकन भी दाखिल किया। साथ ही जानकारी सामने आई है अमिताभ बच्चन की संपत्ति को लेकर उनकी नेटवर्थ क्या है चलिए आज आपको बताते है।
Amitabh Bachchan Net worth: अमिताभ बच्चन के पास कितनी संपत्ति
दरअसल अमिताभ के साथ उनकी संपत्ति 1500 करोड रुपए के आंकड़े से काफी ज्यादा है समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को एक बार फिर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। जया बच्चन के अलावा सपा ने पूर्व सांसद रामजीलाल सुमन और पूर्व आईएएस अधिकारी आलोक रंजन को भी उम्मीदवार बनाया है।
Sandeshkhali: संदेशखाली में क्यों मचा है बवाल, BJP क्यों उठा रही ममता बनर्जी पर सवाल, जानें पूरा विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जया बच्चन की तरफ से दाखिल हलफनामे में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में नेटवर्थ एक करोड़ 63 लाख 56190 रुपए थी। जबकि अमिताभ बच्चन के मामले में आंकड़ा 273 करोड़ 74 लाख 96590 रुपए है।
दोनों की कुल कितनी है संपत्ति
दोनों की चल संपत्ति 849.11 करोड रुपए है अचल संपत्ति 729.7 करोड रुपए है। बैंक बैलेंस 10 करोड़ 113 3172 रुपए है और अमिताभ के बैंक में 120 करोड़ 45 लाख 6253 के पास अगर ज्वेलरी की बात करें तो 40.97 करोड़ की है और 9.8 लाख रुपए की कार है वहीं अमिताभ बच्चन के पास 54.7 करोड रुपए की ज्वेलरी है और 16 वहां है।
Tips for Crack UPSC: IAS बनने के लिए अपनाएं ये Experts के Tips
कुल कीमत 17 करोड़ रुपए है। बता दें की 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों पर बता दे आपको की 27 फरवरी को वोटिंग होनी है यूपी में सपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है 403 सेट वाले राज्य में पार्टी के पास 108 सीट हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास 252 और कांग्रेस के पास दो सीट है।