Article 370 : वैसे तो कई सारी फिल्में आतंकवाद पर बनी हैं, लेकिन अब एक और फिल्म आ गई है, जिसकी पहली झलक ने फैंस का ध्यान अपनी तरह खींच लिया है। दरअसल यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का टीजर सामने आ गया है, जो 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। टीजर को शेयर करते हुए यामी गौतम ने कहा कि एक देश एक संविधान. आर्टिकल 370 टीजर आ गया है, जो 23 फरवरी को सिनेमाघऱों में आएगी।
ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: रामलला की पूरानी मू्र्ति के दर्शन पर रोक, प्राण प्रतिष्ठा की जोरो-शोर से तैयारी
Article 370 : टीजर आया सामने
टीजर में यामी गौतम जबरदस्त नजर आ रही है, जो कहती है कि कश्मीर में आतंकवाद आजादी की मांग करने वाले लोगों का प्रॉडक्ट नहीं है, बल्कि ये भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा बनाया और चलाया गया एक बिजनेस है। टीजर में वो दावा करती हुई नजर आ रही हैं कि जब तक वो जम्मू-कश्मीर को दिया गया खास दर्जा वापस नहीं लिया जाता तब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सकता । यामी गौतम के चेहरे पर खून लगा हुआ है और वो किसी पर बंदूक ताने हुए नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें : Shoaib Malik Marriage: Sania Mirza और शोएब का रिश्ता खत्म, टूट गई 14 साल की शादी
बता दें की 35 साल की यामी गौतम आखिरी बार चोर निकल के भागा और OMG 2 में नजर आई थीं।