Arun Goyal Biography: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे ने कई तरह के सवाल खड़ा कर दिया है अभी उनका 3 साल का कार्यकाल बाकी था। उनके इस्तीफे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है गोयल का इस्तीफा ऐसे समय में हुआ जब चुनाव आयोग का तीन सदस्य पैनल केवल दो सदस्यों के साथ चल रहा था । चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए । ऐसे में भारतीय निर्वाचन आयोग में अब सिर्फ एक ही चुनाव आयुक्त है अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस पैनल में बचे हैं।
चलिए आपको बताते हैं कि अरुण कुमार गोयल कौन है
Arun Goel Biography: अरुण गोयल का निजी जीवन
दरअसल अरुण कुमार एक पूर्व आईएएस अधिकारी है उन्हें नवंबर 2022 में निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया । उनकी नियुक्ति पर कई तरह के सवाल उठाए गए दरअसल उन्होंने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक रिटायरमेंट ली थी उसे वक्त वह भारी उद्योग विभाग में सचिव हुआ करते थे। उनके रिटायरमेंट के एक दिन बाद ही उन्हें निर्वाचन आयुक्त बना दिया गया। अरुण गोयल का जन्म 7 दिसंबर 1962 को पटियाला में हुआ पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे।
अरुण गोयल के इस्तीफे पर सवाल ?
गोयल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट है इसके अलावा हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर चुके हैं भारी उद्योग मंत्रालय में रहते हुए गोयल ने भारत में ई-व्हीकल के लिए काफी काम किया उन्होंने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना की शुरुआत की वह लुधियाना और बठिंडा जिलों में निर्वाचन अधिकारी के पद पर भी काम कर चुके हैं।
पंजाब के प्रधान सचिव रहते हुए उन्होंने नए चंडीगढ़ और अन्य कई शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया। 2022 में चुनाव आयोग में आने के बाद विवाद हो गया मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उनके नियुक्ति में की गई जल्दबाजी पर सवाल उठाए गए हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल देने से इनकार कर दिया था।
अरुण गोयल ने कौन-कौन सी डिग्रियां ली है
उन्होंने कैंब्रिज और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है । अरुण गोयल ने 21 नवंबर 2022 को चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। उनका कार्यकाल 2027 तक था वह पंजाब कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं इस भूमिका में उन्होंने भारत में ही वहां में बहुत सारे काम किया ।
इतना ही नहीं उन्होंने ऑटो उद्योग के लिए प्रोडक्शन लिंक इंस्टिट्यूट योजना और एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल बैट्री स्टोरेज के लिए लागू किया । IAS अरुण गोयल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में काम किया वह 1995 से 2000 तक लुधियाना और 1993-94 तक भटिंडा जिले के जिला चुनाव अधिकारी रहे ।
अधिकारी का जन्म 7 दिसंबर 1962 को पंजाब के पटियाला में हुआ उन्होंने एमएससी मैथ्स की डिग्री ली और प्रथम श्रेणी में पास हुए इसके लिए उन्हें चांसलर मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित भी किया ग>या चुनाव की वेबसाइट पर मौजूद उनकी प्रोफाइल के मुताबिक उनके पास चर्चिल कॉलेज कैंब्रिज विश्वविद्यालय इंग्लैंड से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है उन्हें जॉन एफ कैनेडी स्कूल आफ गवर्नमेंट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी उस से भी पढ़ाई की है।