Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने कहा,’पहले मेरे ऊपर स्याही फेंकते थे, थप्पड़ मारते थे और अब…’

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई सत्ता पक्ष के विधायक ने अपनी अपनी बात रखी वही नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने भी सदन में अपनी बात रखी सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित किया इसके बाद विश्वास प्रस्ताव पारित हो गया इसी के साथ सदन सोमवार तक के लिए स्थगित हो गया।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

केजरीवाल ने कहा ये लोग जेल में चाहते है डालना

आपको बता दें कि पहले ऊपर लोग मेरे ऊपर इंक इफेक्ट थे थप्पड़ मारते थे मिर्च तक डाल देते थे कितनी जिल्लत सहा मैने अब उनकी एक ही इच्छा है कि केजरीवाल को जेल में डाल दो यह भी करके देख लो अब देश के लोगों को तय करना है की पुण्य की राजनीति करें या पाप की किसी के बाप के जागीर नहीं है जो दिल्ली को विधानसभा से मुक्त कर देंगे हम कुछ ना रहे तब भी हम काम करना नहीं छोड़ेंगे।

UPP Paper Leak: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर हो गया लीक! पुलिस ने किया चेक और बताई सच्चाई

Arvind Kejriwal: दिल्ली का ये बेटा हार नहीं मानेगा

दिल्ली वालों का यह बेटा हर नहीं मानेगा साथ जन्म में भी मैं आपका एहसान नहीं छुपा पाऊंगा हम बीजेपी के हर चक्रव्यूह से बाहर निकल आएंगे उन्होंने कहा कि हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा है नहीं टूटेगा 54 यहां मौजूद है तीन बाहर है दो जेल में है दो बीमार है और एक शादी में गए हैं इस सदन में हमारी मेजोरिटी है फिर भी विश्वास मत प्रस्ताव क्यों लाना पड़ा।

Budhanilkanth Temple: भगवान विष्णु का इकलौता मंदिर, जहां सो रहे है विष्णु जी, जानिए रोचक तथ्य

यह मैंने आपको बताया था आपको बता दे की सा मा से संपर्क किया गया था किसी के जरिए तो कभी किसी के जरिए ऑफर भेजा जाता रहा केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोग उसकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे देश की मिट्टी से एक लाख केजरीवाल पैदा हो जाएंगे हमारे कई नेता पहले से अंदर है आज देश में बीजेपी को सबसे बड़ा खतरा आम आदमी पार्टी से है अगर 2024 में बीजेपी नहीं हारी तो 2019 में आप देश को बीजेपी से मुक्ति जरूर दिलाएगा

सोमनाथ भारती ने कहा देश की पसंद केजरीवाल

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि देश की पसंद केजरीवाल है आम आदमी पार्टी ही है जो अपने चुनावी बातों को पूरा करती है केजरीवाल मॉडल आफ गवर्नेंस से पूरे दिल्ली बाकी है हमारे तीन नेताओं को बिना किसी भी सबूत के जेल में बंद कर दिया अभिलेख केजरीवाल जी को फसाना चाह रहे हैं लेकिन सरकार नहीं तोड़ पाएंगे आजकल तो भारत रत्न का चुनावी इस्तेमाल कर रहे हैं यह लोग।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?