Aryaka Akhouri:अफजाल अंसारी से बहस के बाद चर्चा में आई आर्यका अखौरी, जानें कहां की है रहने वाली ?

Aryaka Akhouri: गैंगस्टर से नेता बने मुख्‍तार अंसारी के जनाजे के दौरान उनके भाई अफजाल अंसारी और गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी के बीच बहस हो गई। बहस का मामला सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है। दरअसल दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह का रिएक्शन भी दे रहे है। ऐसे में लोगों के बीच IAS अधिकारी आर्यका अखौरी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की उत्सुकता भी है। लोग आर्यका के बारें में जानना चाहते है जो मुख्तार के भाई अफजाल से भिड़ गई थीं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं आर्यका अखौरी, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की और कहां-कहां उनकी तैनाती रही है।

Bird Flu: बर्ड फ्लू का इंसानों में दूसरा मामला आया सामने, जानें कैसे फैलता है ये वायरस

Aryaka Akhouri: आर्यका कहां की रहने वालीं हैं

त्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, आर्यका अखौरी का जन्म 14 दिसंबर, 1985 को मूल रूप से बिहार के पटना जिले में हुआ था। वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। आपको बता दें कि आर्यका अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी (बायोटेक) की पढ़ाई की है। आर्यका अखौरी ने 28 साल की उम्र में देश की सबसे कठिन माने जाने वाली UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की थी।

Gold Toilet: Blenheim पैलेस से रातोंरात चोरी हो गया था सोने का शौचालय, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

आर्यका अखौरी की कहां-कहां रही है तैनाती?

  • 2013 में सलेक्शन के बाद 2015 तक उन्होंने LBSNAA में ट्रेनिंग की.
  • 2015-2017 तक वह वाराणसी में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहीं.
  • 2017-2019 तक वह मेरठ की सीडीओ रहीं.
  • 2019-2020 तक वह मातृत्व अवकाश के लिए गईं.
  • 2020-2021 तक वह विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, शासन रहीं.
  • फरवरी 2021 से अप्रैल 2021 तक आर्यका अखौरी भदोही की डीएम रहीं.
  • 2021 से वर्तमान तक वह गाजीपुर जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं.

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?