Ayodhya: Yogi सरकार सूर्य से चमकाएगी अयोध्या, राम नगरी में टूटेगा गिनिज बुक से लेकर सउदी अरब तक का रिकॉर्ड

Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम अपने सिंहासन पर विराजमान होंगे, पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों श्रीराम के बाल रुप की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ कई ऐसे भी काम हो रहे है जो रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। ऐसा ही एक काम है सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट परियोजना।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

दरअसल यूपी नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण जल्द ही राम की नगरी में सबसे बड़ी सोलर पावर स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना को अंतिम रुप देने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के अंर्तगत 10.15 किमी में 470 सोलर से चलने वाली स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इस परियोजना का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, 22 जनवरी से पहले ये देश को समर्पित की जाएगी।

Suchana Seth:चार साल के बेटे को मारकर बैग में लाश लेकर जा रही थी AI कंपनी की CEO

परियोजना का अंतिम चरण

लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तारघाट के बीच 8.3 किमी क्षेत्र में काम पूरा कर लिया गया है। अब गुप्तार घाट से निर्मली कुंड कर 1.85 किमी क्षेत्र में लाइटें लगाते ही पुराना रिकॉर्ड टूटेगा। गुप्तार घाट से निर्मली कुंड के बीच सोलर लाइट्स इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। दुनिया की सबसे बड़ी सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन परियोजना लक्ष्मण घाट से लेकर गुप्तार घाट होते हुए निर्मली कुंड तक जाएगी। परियोजना तैयार होते ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगी।

Maldives Vs Lakshadweep के बीच एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने शेयर की फोटो, लक्षद्वीप को बताया सबसे…

1 thought on “Ayodhya: Yogi सरकार सूर्य से चमकाएगी अयोध्या, राम नगरी में टूटेगा गिनिज बुक से लेकर सउदी अरब तक का रिकॉर्ड”

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?