Babun Banerjee: कौन है बाबुन बनर्जी ? ममता बनर्जी ने क्यों तोड़ दिए सारे रिश्ते

Babun Banerjee: लोकसभा चुनाव से पहले जहां कहीं नेता इधर-उधर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पार्टी में अंदरूनी फूट भी सामने आ रही है इसकी आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के घर भी पहुंचकर ममता बनर्जी के अपने भाई बाबू बनर्जी से रिश्ते खत्म कर लिए चलिए आपको बताते हैं कौन है बाबुन बनर्जी और क्या वजह रही कि लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने अपने भाई से सारे रिश्ते खत्म कर दिए ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Babun Banerjee: कौन है बाबुन बनर्जी ?

बंगाली हिंदू ब्राह्मण परिवार में 52 बनर्जी ममता बनर्जी के छोटे भाई हैं टीएमसी के नेता और हावड़ा सीट से दो बार लोकसभा सांसद है अर्जुन पुरस्कार विजेता रह चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की है इससे पहले बाबू बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी और टीएमसी स्पोर्ट्स सेल के के पर्सन रह चुके हैं।

Mukhtar Ansari Biography: मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास, जानिए जुर्म की दुनिया से सियासत में कैसे रखा कदम ?

बनर्जी को 2016 में बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव बनाया गया बाबुल मोहन बागान एथलेटिक क्लब के फुटबॉल सचिव भी है।

BJP में नहीं जा रहे बाबुन बनर्जी

बाबुल बनर्जी को बीजेपी में जाने की आजकल है लेकिन बीजेपी के दामन थमने की बात को ना कर दिया है दरअसल बाबू ने हावड़ा लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार प्रश्न बनर्जी के खिलाफ बगावत कर दी उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे बाबू ने प्रसून बनर्जी पर अपमान का आरोप लगाया ।

What’s Wrong With India: भारत को ये क्या हो गया, सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा Trend, जानें इसके पीछे का सच ?

उन्होंने कहा हावड़ा लोकसभा से उम्मीदवार के चरण से मैं खुश नहीं हूं सही विकल्प नहीं है ऐसी कोई बेहतर उम्मीदवार थे। जिस नजर अंदाज कर दिया गया उन्होंने कहा कि जब तक दीदी है मैं पार्टी नहीं छोडूंगा ममता बनर्जी ने बाबुल की बगावत के बाद उनसे रिश्ते खत्म करने की बात कही उन्होंने कहा मैं किसी भी भाई-बहन में शामिल नहीं रहूंगी कुछ लोग लालची हो जाते हैं जा सकता है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?