Barbara Mori: 1 Affair, 1 career ने कर दिया Actress की जिदंगी तबाह, लेकिन खूबसूरती ने मचाया धमाल

Barbara Mori: हेलो दोस्तों नमस्ते आज इस आर्टिकल में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने वाले हैं जो आज बेशक गुमनाम हो चुकी है। गुमनाम की जिंदगी की रही है लेकिन एक वक्त था जब बॉलीवुड के सुपरस्टार उन पर जान छिड़कते थे जी हां उन पर प्यार लुटाते थे। खूबसूरती के मामले में सबको पछाड़ दिया था बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस भी उनके सामने फ्लॉप गिनी जाते थे हम बात कर रहे हैं रितिक रोशन की एक्स गर्लफ्रेंड बारबरा मोरी भले ही वह बॉलीवुड में गुमनाम हो चुकी है लेकिन एक वक्त था जब सारे एक्टर्स उन पर जान छिड़कते थे।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Champai Soren Biography: झारखंड के टाइगर चंपई सोरेन बने नए मुख्यमंत्री

Barbara Mori: बारबरा अपने खूबसूरती से करती है राज

बारबरा अपने खूबसूरती और एक्टिंग से राज करती थी हालांकि आज वह बॉलीवुड के सुपर फ्लॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं । बारबरा मोरी रितिक रोशन की फ्लॉप फिल्म काइट से फिल्मों की दुनिया में कदम रखी थी उनकी फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया लेकिन उनकी खूबसूरती जरूर चर्चा में आ गई बारबरा मोरी की खूबसूरती को देखकर एक्टर फिदा हो गए थे । काइट्स बारबरा मोरी के फिल्म की करियर की आखिरी और पहली फिल्म थी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वह हमेशा के लिए स्पेन चली गई वहीं रहती है।

रातों-रात हो गई उनकी जिदंगी तबाह

कहां जाता है कि बॉलीवुड में उनके एक अफेयर और एक कैरियर ने बर्बाद कर दिया और रातों-रात वह गुमनाम हो गई बारबरा मोरी के ऊपर घर तोड़ने का इल्जाम भी लगा ऐसा कहा जाता है कि काइट्स के शूटिंग के दौरान वह शादीशुदा रितिक रोशन के करीब आ गई थी साल 2010 में दोनों के अफेयर की खूब चर्चाएं थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भले ही काइट्स में ऋतिक बारबरा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद ना आए हो लेकिन ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री जोर पकड़ चुके थे और यह खबर देखते ही देखते सूजैन के कानों में चली गई।

Biography of jackie shroff: बस स्टैंड पर बेचता था मूंगफली, मूंछों ने बदल दी किस्मत, नहीं बनना चाहते थे

सूजन पहले से ही कंगना और रितिक रोशन के अफेयर से परेशान थी उसके बाद जब बारबरा मोरी के अफेयर की खबर सूजैन को पता चली तो सूजैन और रितिक के बीच दूरियां आ गई और लास्ट में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया इसी बीच बारबरा मोरी का बॉलीवुड से मोह भंग हो गया वह सब कुछ छोड़कर अपने देश लौट गई बाररबरा मोरी अब बॉलीवुड से दूर मैक्सिकन फिल्मों का हिस्सा है।

हांलाकि बारबरा मोरी इतनी खूबसूरत है कि आज भी उनकी खूबसूरती देखते बनती है । बता दें की साल 1996 में बारबरा मोरी ने एक्टर सर्जियो मेयर के साथ रिलेशनशिप में थे इस कपल ने 1998 में एक बेटे को जन्म दिया था लेकिन जल्दी दोनों का तलाक हो गया । साल 2016 में बारबरा ने बेसबॉल खिलाड़ी केनेथ रे सिगमैन से शादी की लेकिन 1 साल के बाद ही दोनों का तलाक हो गया फिलहाल वह फिल्म मेकर फर्नांडो रोवर को डेट कर रही है अब देखने वाली बात होती है कि यह दोनों शादी कब करते हैं।

Budget 2024: शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा पर भारत और ब्रिटेन में कौन ज्यादा करता है खर्च, जानें कितना है दोनों देशों का बजट

एक्टर सर्जियो मेयर के साथ रिश्ते में थीं. इस कपल ने 1998 में एक बेटे का वेलकम किया था लेकिन जल्द ही दोनों अलग हो गए. साल 2016 में बारबरा ने बेसबॉल खिलाड़ी केनेथ रे सिगमैन से शादी की लेकिन दोनों ने एक साल बाद तलाक ले लिया था. फिलहाल वह फिल्म मेकर फर्नांडो रोवर को डेट कर रही हैं.

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?