Bharat-France: भारत के UPI की फ्रांस में एंट्री, इमैनुएल मैक्रों के दौरे की 5 बड़ी बातें

Bharat-France: भारत और फ्रांस के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहा है फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए इसके साथ ही दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते हुए दोनों देशों के बीच डिफेंस इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप की गई इसके लिए भारत सरकार की रक्षा मंत्रालय के फ्रांस के मिनिस्ट्री आफ आर्म्ड फोर्सेज के बीच कई समझौते हुए ।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Arvind Kejriwal: Delhi CM का BJP पर आरोप, AAP विधायकों को दिया 25 करोड़ का ऑफर’, केजरीवाल का बड़ा दावा

एफिल टॉवर से होगी UPI पेमेंट की शुरुआत

दरअसल स्पेस सेगमेंट में न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और एलियन स्पेस फ्रेंच पब्लिक बीच MOu साइन किया गया सिविलाइजेशन के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और और बस के बीच H125 हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिए करार हुआ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के लिए भारत सरकार के डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और फ्रेंच साइंस डिपार्टमेंट के बीच को ऑपरेशन एग्रीमेंट किया गया इसके अलावा एक और करार हुआ इसमें फ्रांस अपने देश में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को लागू कर रहा है एफिल टावर पर इसका पहले ट्रांजैक्शन पूरा किया जाएगा।

WhatsApp: व्हाटसअप में आया नया फीचर, इंतजार हुआ खत्म, वीडियो कॉल में ऐसे करें यूज

इंडियन टूरिस्ट वहां इंडियन करेंसी में यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे उन्हें कैश लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी दोनों देशों के बीच सोलर पावर को लेकर भी एलाइंस हुआ और प्रोग्राम के तहत सेंगर में सोलर एकेडमी खोला जाएगा।

हैदराबाद में फ्रांस का ब्यूरो खुलेगा और फ्रांस के मार्सली में इंडियन काउंसलेट खोला जाएगा दोनों देशों के बीच माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया गया है बताने की इसी के साथ इंडियन स्टूडेंट्स को 5 साल का स्पेशल वीजा मिलेगा इसके अलावा 2025 में फ्रांस में होने वाले यूनाइटेड नेशन ओसियन कॉन्फ्रेंस को भारत सपोर्ट करेगा।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?