Bharat Ratna: बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से केन्द्र सरकार सम्मानित करेगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी शेयर की। आडवाणी बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया ‘लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ‘मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी।
Poonam Pandey alive: मरने के बाद जिंदा हो गई पूनम पांडे, Video शेयर कर बताया क्यों रची मौत की साजिश
देश के सर्वोच्च रत्न से सम्मानित होने पर पीएम मोदी ने आडवाणी को फोन करके बधाई दी। पीएम ने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में आडवाणी की दशकों लंबी सेवा को पारदर्शिता और ईमानदारी के प्रति अटूट निष्ठा के रुप में देखा जाता है।
Bharat Ratna: कौन हैं लाल कृष्ण आडवाणी
बता दें की लालकृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हुआ । एलके आडवाणी की शुरुआती पढ़ाई पाकिस्तान के कराची में हुई। कहा जाता है कि पाक के पू्र्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के साथ सेंट पैट्रिक हाईस्कूल में पढ़ाई की है। लाल कृष्ण आडवाणी 1951 में जनसंघ से जुड़े।
Thalapathy Vijay: थलापति विजय का असली नाम, Family, Wife, Networth, Car Collection
भारत का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। ये सम्मान 2 जनवरी 1954 को स्थापित किया गया था। मानव प्रयास के किसी भी क्षेत्र में ये सम्मान योगदान के लिए 26 जनवरी को दिया जाता है। भारत रत्न के लिए सिफारिशों पीएम द्वारा राष्ट्रपति को दी जाती है। इसमें प्रति वर्ष ज्यादा 3 व्यक्तियों को पुरस्कार देने का प्रावधान है।