Bhatpar rani, Deoria: ठंड के सितम में गरीबों के प्रति उदासीन दिख रहे प्रशासन व जनप्रतिनिधि

Bhatpar rani, Deoria: राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार ठंड का कहर जारी है, बढ़ी ठंड के सितम के बावजूद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि गरीबों के प्रति उदासीन हैं।इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद भी न तो अलाव की व्यवस्था हो सकी है और न तो गरीबों में कम्बल वितरण का।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

सरकार करती है खोखले दावे !

नतीजा यह है कि विभिन्न चौराहों पर लोग अपने स्तर से कूड़ा,कागज, टायर, टयूब आदि जलाकर अपने शरीर को गर्म कर रहे हैं।जबकि गांवों में भी लोग अपने-अपने दरवाजे पर अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा भी अधिकांश योजनाएं गरीबों के लिए बनाए जाने का दावा किया जाता है।

Maldives Vs Lakshadweep के बीच एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने शेयर की फोटो, लक्षद्वीप को बताया सबसे…

बावजूद इसके गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाव का कोई इंतिजाम धरातल पर नहीं दिख रहा है।लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ-साथ क्षेत्र में पोस्टर, बैनर व बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।एक दूसरे पार्टियों पर आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है।

Ayodhya Ram Mandir: 64 की उम्र में राम चरणपादुका संग 8000 किमी की पदयात्रा


ठंड में जनता परेशान, मौन प्रशासन

सभी नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीबों की सेवा की बात अवश्य की जाती है। लेकिन इस भयंकर ठंड के मौसम में गरीबों के प्रति किसी की संवेदना नहीं जग रही है।किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा गरीबों व असहायों को कम्बल व गर्म कपड़े देने का काम नहीं किया जा रहा है।वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी इस दिशा में कोई पहल नहीं दिख रही है।नतीजा यह है कि गरीब व असहाय लोग भगवान भरोसे रहकर ठंड का मार झेल रहे हैं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?