Bigg Boss17: Abhishek ने खोली Vicky और Ankita की पोल, कहा कंबल के नीचे…

Bigg Boss17: बिग बॉस 17 अक्सर करके ट्रेडिंग में बना रहता है इस शो में टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए हैं। शो में दोनों के बीच अक्सर करके बहुत लड़ाई होती है कई बार तो अंकित ने तलाक और अलग होने तक की बात कह दिया लेकिन फैंस को समझ नहीं आ रहा है। इन सब के बीच में अभिषेक कुमार ने ऐसी बात बोल दी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक अरुण से बात करते हुए कहते हैं कि मैं बताता हूं क्या होता है दरअसल यह लोग कंबल में माइक उतार कर रात में डिस्कश करते हैं विकी कहता है कि मैं कल इस मुद्दे पर तो उसे लड़ूंगा और फिर तू ऊपर दिखेगी क्योंकि विक्की भाई जानते हैं कि वह जितने नहीं सकते लेकिन अंकिता को ऐसे हाईलाइट करके उनको विनर बना देंगे।

New Guidelines for Private Coaching Centres: 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद, अब बिना रजिस्‍ट्रेशन नहीं खुलेंगे कोचिंग सेंटर

Bigg Boss17: कंबल के नीचे विकी और अंकिता करते है ये काम

अभिषेक की बात सही है या नहीं ये तो कोई नहीं जानता अगर गलत है तो फैंस खुश होंगे भी होंगे चलो गेम के लिए ही दोनों लड़ रहे हैं और रियल में सब कुछ ठीक है ।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

ऐसा सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस बार-बार यही बोल रहे हैं कि इन दोनों को ऐसा नहीं लड़ना चाहिए दोनों पति-पत्नी है एक शो के लिए अपनी इमेज नहीं खराब करनी चाहिए आपको बतादें की हाल ही में विक्की और अंकित के बीच लड़ाई हुई जहां विक्की कहता है कि अब करुंगा ही नहीं बात मैं कभी तो उससे बात नहीं करने वाला इसके बाद वह अंकित से बात नहीं करते हैं और फिर अंकिता से उन्हें किसी से बात नहीं करने देती।

Ramlala Pran Pratishtha: गर्भगृह से सामने आई रामलला की प्रतिमा की नई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हुई Viral

ऐस वह गेम नहीं खेल पाएंगे अब ऐसे में यह फैंस लग रहे हैं अंदाजा की क्या इस बार विक्की घर से बाहर हो जाएंगे इस बार एविक्शन की तलवार विकी और आयशा पर लटकी है इसके अलावा रिपोर्ट भी आई है कि हफ्ते दो एविक्शन हो सकते हैं सोशल मीडिया पर एक और भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता विकी से यह कहती है कि उनका शायद लग रहा है कि शायद वह प्रेग्नेंट है इसलिए थोड़ी बहुत उन्हें दिक्कत हो रही है वह घर से बाहर जाना चाहती हैं।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?