Bigg Boss17: बिग बॉस 17 अक्सर करके ट्रेडिंग में बना रहता है इस शो में टीवी के पॉपुलर कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन आए हैं। शो में दोनों के बीच अक्सर करके बहुत लड़ाई होती है कई बार तो अंकित ने तलाक और अलग होने तक की बात कह दिया लेकिन फैंस को समझ नहीं आ रहा है। इन सब के बीच में अभिषेक कुमार ने ऐसी बात बोल दी है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक अरुण से बात करते हुए कहते हैं कि मैं बताता हूं क्या होता है दरअसल यह लोग कंबल में माइक उतार कर रात में डिस्कश करते हैं विकी कहता है कि मैं कल इस मुद्दे पर तो उसे लड़ूंगा और फिर तू ऊपर दिखेगी क्योंकि विक्की भाई जानते हैं कि वह जितने नहीं सकते लेकिन अंकिता को ऐसे हाईलाइट करके उनको विनर बना देंगे।
Bigg Boss17: कंबल के नीचे विकी और अंकिता करते है ये काम
अभिषेक की बात सही है या नहीं ये तो कोई नहीं जानता अगर गलत है तो फैंस खुश होंगे भी होंगे चलो गेम के लिए ही दोनों लड़ रहे हैं और रियल में सब कुछ ठीक है ।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
ऐसा सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस बार-बार यही बोल रहे हैं कि इन दोनों को ऐसा नहीं लड़ना चाहिए दोनों पति-पत्नी है एक शो के लिए अपनी इमेज नहीं खराब करनी चाहिए आपको बतादें की हाल ही में विक्की और अंकित के बीच लड़ाई हुई जहां विक्की कहता है कि अब करुंगा ही नहीं बात मैं कभी तो उससे बात नहीं करने वाला इसके बाद वह अंकित से बात नहीं करते हैं और फिर अंकिता से उन्हें किसी से बात नहीं करने देती।
ऐस वह गेम नहीं खेल पाएंगे अब ऐसे में यह फैंस लग रहे हैं अंदाजा की क्या इस बार विक्की घर से बाहर हो जाएंगे इस बार एविक्शन की तलवार विकी और आयशा पर लटकी है इसके अलावा रिपोर्ट भी आई है कि हफ्ते दो एविक्शन हो सकते हैं सोशल मीडिया पर एक और भी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता विकी से यह कहती है कि उनका शायद लग रहा है कि शायद वह प्रेग्नेंट है इसलिए थोड़ी बहुत उन्हें दिक्कत हो रही है वह घर से बाहर जाना चाहती हैं।