Biography of jackie shroff: बस स्टैंड पर बेचता था मूंगफली, मूंछों ने बदल दी किस्मत, नहीं बनना चाहते थे

Biography of jackie shroff: दूध का कर्ज़, हीरो,राम-लखन, खलनायक, तेरी मेहरबानियां,रंगीला,देवदास,परिंदा बंधन जैसी और भी शानदार फिल्म देने वाले जैकी श्रॉफ के बारे में कौन नहीं जानता। जैकी श्रॉफ के लाखों करोड़ों फैंस है फैंस के बीच जग्गू दादा के नाम से मशहूर है वह जहां पर भी जाते हैं फैंस उनका घेर लेते हैं उन्होंने उसे मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है उनके एक्टर बनने की कहानी भले ही दिलचस्प हो सकती है लेकिन जिंदगी के स्ट्रगल की कहानी बहुत ही ज्यादा Motivating है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Budget 2024: शिक्षा, स्वास्थ्य और रक्षा पर भारत और ब्रिटेन में कौन ज्यादा करता है खर्च, जानें कितना है दोनों देशों का बजट

चलिए आज आपको इस आर्टिकल में जैकी श्रॉफ की बारे में बताते है जैकी श्रॉफ के स्ट्रगल के उन दोनों को याद दिलाते हैं जो आप सभी को मोटिवेट कर सकती है अगर आप अपनी जिंदगी में परेशान होकर अपनी मंजिल को पाने से दूर है रहे हैं तो एक बार जैकी श्रॉफ के इस स्टोरी को जरुर पढ़ लीजिएगा शायद आपके अंदर एक जोश और जुनून आ जाए और आप भी एक बार फिर से अपनी मंजिल को पाने के लिए हर वह प्रयास करें जो आप शायद नहीं कर पा रहे हैं।

Biography of abhishek Kumar: अभिषेक कुमार Lifestyle, Networth और कार कलेक्शन

Biography of jackie shroff: जैकी श्राफ नहीं बनना चाहते थे एक्टर

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं फिल्म इंडस्ट्री में वह चार दशक से ज्यादा समय से राज कर रहे हैं पहली फिल्म उनकी हीरो थी जिसे सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था । यह फिल्म 1983 में रिलीज हुई फिल्म में जैकी श्रॉफ मीनाक्षी शेषाद्रि नजर आई थी जो उसे दूर की सबसे बेहतरीन फ़िल्म थी। सुभाष घई ने हाल ही में खुलासा किया कि हीरो के पहले जैकी को ना तो एक्टिंग आती थी और ना ही वह डायलॉग बोल पाते थे लेकिन उनका कॉन्फिडेंस जबरदस्त था और उनके कॉन्फिडेंस को देखकर फिल्म में साइन कर लिया था।

फिल्म सुपरहिट साबित हुई इसके साथ ही एक बार सुभाष कहीं नहीं यह भी बताया था कि हीरो फिल्म उन्होंने जैकेट श्राफ के लुक्स के साथ ही उनकी मूंछों को चलते फिल्मों में साइन किया था दरअसल उनका जैकी श्रॉफ की मुछें बहुत पसंद थी हीरो फिल्म ने जैकी की रातों-रात किस्मत बदल दी पहली फिल्म से वह बॉलीवुड में है इस फिल्म के बाद उन्होंने तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

जर्नलिस्ट बनना चाहते थे जैकी श्राफ

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जैकी श्रॉफ नौकरी के लिए कभी दर-दर भटकते थे एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था वह तो एक नौकरी चाहते थे और छोटी सी जिंदगी जीना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया उनके स्ट्रगल ने उनको उसे मुकाम पर पहुंचा दिया जहां पर आज उनके करोड़ों लाखों फैंस है। एक्टिंग की दुनिया में धमाल मचाने वाले जैकी श्रॉफ एक्टर नहीं बल्कि जर्नलिस्ट बनना चाहते थे उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया उन्होंने एक बार इंटरव्यू देते हुए कहा था की जवानी के दिनों में वह बहुत दिनों तक बेरोजगार रहे और रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे थे ।

Biography of Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी है करोड़ों के मालिक, जानें Lifestyle, Networth और कार कलेक्शन

अपने संघर्ष के दोनों को याद करते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा कि उनके भाई के निधन के बाद उन्हें 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी हालत इतनी खराब हो चुके थे कि रुपए कमाने के लिए जैकी ने फिल्म के पोस्टर चिपकाए मूंगफली बची तमाम कोशिशें के बाद ट्रैवल एजेंट के तौर पर उनकी नौकरी लग गई उन्होंने कहा कि अपने जीवन के 33 साल उन्होंने चाल में बिताया उनका बचपन काफी संघर्षों में बीता। बहुत ही ज्यादा गरीबी के दिन उन्होंने देखा इसी के साथ जैकी श्रॉफ ने यह भी कहा कि वह होटल ताज में जॉब के लिए गए थे लेकिन डिग्री नहीं थी उनके पास इसलिए उन्हें वहां पर नौकरी नहीं मिली इसके बाद उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी के लिए एयर इंडिया में ट्राई किया।

Munawar Faruqui: जिसने किया भगवान राम-सीता का अपमान, Public ने बनाया उसको Bigg Boss 17 का winner, देखें Video

कम पढ़े-लिखे होने की वजह से वहां भी कुछ खास बात नहीं बनी ऐसे में एक दिन जैकी बस स्टैंड पर बैठे थे और अचानक एक शख्स उनके पास आए और पूछा कि मॉडलिंग करोगे जैकी के पास काम और पैसा दोनों नहीं था उन्होंने हां कह दिया जैकी से जब उसे शख्स ने पूछा कि कितना पैसा मिलेगा फिर क्या था यहां से जैकी की किस्मत चमक गई और फिर जाकर रातों-रात फिल्म इंडस्ट्री में छा गए। कभी नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने वाले जैकी श्रॉफ तकरीबन 212 करोड रुपए के मालिक हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक जैकी के पास तो जैकी की कई लग्जरी करें हैं उनके पास बीएमडब्ल्यू M5, बेंटले, टोयोटा, जैगुआर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से लेकर बहुत सारी कर रहे हैं इसके अलावा करोड़ का शानदार 8 बीएचके अपार्टमेंट भी है और इसके अलावा कई और भी जगह पर उनकी संपत्ति है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?