Biography of Ravindra Jadeja: रविन्द्र जडेजा और रीवाबा की Love Story, Lifestyle, Career और निजी जीवन

Biography of Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को कौन नहीं जानता आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं वह टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं। बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ से ही ऑर्थोडॉक्स स्पीन गेंद बाजी भी करते हैं। रविंद्र जडेजा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। चलिए आपको इस आर्टिकल में रविंद्र जडेजा के जन्म फैमिली और कैरियर से जुड़ी कुछ खास जानकारियां देते है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

जडेजा की निजी जिदंगी

आपको बता दें कि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवा गाम घेड़ जामनगर सौराष्ट्र में गुजराती राजपूत परिवार में हुआ। पूरा नाम रविंद्र अनिरुद्ध सिंह जडेजा पिता का नाम अनिरुद्ध सिंह जडेजा मां का नाम लता जडेजा। जडेजा के पिता एक निजी सुरक्षा संस्था में चौकीदार थे वह चाहते थे कि रविन्द्र भारतीय सेवा में भर्ती हो लेकिन जडेजा का जो बचपन से सपना था वह क्रिकेटर बनने का था 2005 में दुर्घटना में जडेजा की मां लता का निधन हो गया। जडेजा की दो बहने हैं नैना और पद्मिनी जडेजा।

PV Narasimha: पी.वी. नरसिम्हा राव को मिला भारत रत्न, कहानी उस दिन की जब कांग्रेस दफ्तर में नहीं लाने दिया गया उनका शव

जडेजा ने किया कॉलेड ड्रापआउट

17 अप्रैल 2016 को रविंद्र जडेजा ने जामनगर की विधायक रीवा सोलंकी से शादी की जडेजा की एक बेटी है। अगर रविंद्र जडेजा की प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो गुजरात के शारदा ग्राम स्कूल से उनके प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। कहा जाता है कि क्रिकेट पर फोकस करने के लिए उन्होंने कॉलेज ड्रॉप कर दिया और आगे की पढ़ाई पूरी नहीं की। साल 2005 में रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए अंडर-19 में खेला और अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की । उनकी उम्र उस वर्ष 16 साल थी।

जडेजा ने जब किया आईपीएल में डेब्यू

2006 में अंडर-19 विश्व कप में जडेजा को चुना गया 2008 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में उन्हें भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया । जिसमें उन्होंने भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया । 2006 में जडेजा ने दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन और रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेला, 2008 में रणजी ट्रॉफी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते जडेजा सुर्खियों में रहे। जिसमें उन्होंने 42 विकेट और 739 रन बनाया। अगर जडेजा के करियर की बात करें तो तीन बार फर्स्ट क्लास ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। आईपीएल करियर की बात करें तो 2008 में रविंद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में अपना डेब्यू किया।

Biography of Ravindra Jadeja: जडेजा की लव स्टोरी

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा दुनिया के आठवें और भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीन ट्रिपल सेंचुरी लगाई है। रविन्द्र जडेजा को प्यार से उन्हें सर रविंद्र जडेजा कहा जाता है । 10 फरवरी 2009 में उन्होंने पहले T20 इंटरनेशनल मैच खेला इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया।

Mauni Amavasya 2024: मौनी अमावस्या पर करें ये खास उपाय, होगी हर मनोकामना पूर्ण

जडेजा की पत्नी रीवाबा और जडेजा की लव स्टोरी की बात करें तो 2016 में 17 अप्रैल को दोनों ने शादी की । दोनों की मुलाकात जडेजा की बहन ने कराई। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी दोनों एक दूसरे को दिल बैठे फिर नंबर एक्सचेंज हुआ और दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई और प्यार और फिर शादी तक यह बात पहुंच गई।

मुलाकात के 3 महीने के बाद ही दोनों ने सगाई कर ली। दोनों ने तुरंत शादी भी कर ली राजकोट में दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई। शादी के बीच विवाद खड़ा हुआ दरअसल न शादी के दौरान जब दुल्हन की एंट्री हुई तो गोलियां चलने लगे। काफी हवाई फायरिंग की गई गोलियां चलने की वजह से पुलिस कंप्लेंट भी हुआ।

जडेजा की नेटवर्थ

आपको बता दें कि रीवाबा जामनगर उत्तर प्रदेश विधानसभा सीट से भाजपा विधायक है। जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा की कुल नेटवर्थ 115 करोड रुपए है सालाना आय लगभग 16 करोड रुपए है और विज्ञापन के जरिए जडेजा अच्छी खासी कमाई करते हैं ।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?