Biography of Swami Prasad Maurya: नई पार्टी बनाने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य, जानें इनके पास है कितने करोड़ की प्रॉपर्टी

Biography of Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य अलग हो चुके हैं और वह अपनी नई पार्टी बना सकते हैं खबर है कि 22 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल इस संबंध में स्वामी प्रसाद की ओर से कोई भी जानकारी नहीं आई है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

हाल ही में उन्होंने सभा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिया था समाजवादी पार्टी में आने से पहले वह बीजेपी में थे कहा जाता है कि स्वामी प्रसाद की ओबीसी समुदाय पर बहुत अच्छी पकड़ है। बीजेपी में आने से पहले वह बीएसपी में थे स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए थे। हालांकि 5 साल के बाद ही उनका बीजेपी से मोह भंग हो गया और वह सपा में वापस चले गए।

Biography Of Kamal Nath: कमलनाथ ‘दिग्गज नेता’ का राजनीतिक सफर, जानें बचपन से लेकर कांग्रेस के करीबी बनने तक का सफर

स्वामी प्रसाद मौर्या का जन्म

आपको बतादें की स्वामी प्रसाद मौर्य का जन्म 2 जनवरी 1954 को प्रतापगढ़ जिले के काकवान गांव कुंडा में हुआ। हालांकि उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत रायबरेली बरेली के ऊंचाहार से की स्वामी प्रसाद मौर्य ने 1980 में राजनीति में सक्रिय रूप से कदम रखा वह इलाहाबाद युवा लोकदल की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने और जून 1981 से 1989 तक महामंत्री पद पर रहे।

Biography of Swami Prasad Maurya: जब बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए मौर्या

1991 से 1995 के बीच जनता दल में रहे इसके बाद वह 1996 में बीएसपी में शामिल हुए और विधायक बन गया इसके बाद उन्होंने 2002 में सीट से दोबारा चुनाव जीता। वह मायावती सरकार में भी मंत्री रहे अगर स्वामी प्रसाद मौर्य की प्रॉपर्टी की बात करें तो हलफनामे के मुताबिक उनके पास एक करोड़ 93 लाख से ज्यादा की संपत्ति है ।

Best PM Survey: भारत के सबसे Famous PM है Narendra Modi, Survey में अटल-इंदिरा-मनमोहन सब छूटे पीछे

स्वामी प्रसाद मौर्य की कुल संपत्ति

उनकी पत्नी शिव मौर्य की कुल संपत्ति दो करोड़ 21 लाख से ज्यादा है स्वामी प्रसाद मौर्य के पास ₹50000 नगद है जो कि उनकी पत्नी के पास 65000 इसके अलावा उनके पास ₹30000 की नीलम की अंगूठी है उनके पास एक रिवाल्वर एक राइफल है स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी शिव मौर्य के पास एक फॉर्च्यूनर कर है जिसकी कीमत कल 30 लख रुपए है इसके अलावा शिवा मौर्या के पास एक रिवाल्वर और राइफल है स्वामी प्रसाद मौर्य की पत्नी के पास 750 हजार की ज्वेलरी है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?