Boycott Maldives: भारत से पंगा लेना मालदीव को अब बहुत ही ज्यादा भारी पड़ रहा है मलिक को एक बड़ा झटका लगा है और अब मालदीव को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मालदीव पर अब BOYCOTT का असर भी दिखने लगा है । मालदीव को भारत के BOYCOTT से करोड़ों का नुकसान हो रहा है।
मालदीव का रेवेन्यू टूरिस्ट और टूरिज्म में सबसे ज्यादा भारत पर निर्भर है ऐसे में बॉयकॉट से उसकी कमाई को तगड़ा झटका लगा है हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी काम कर दिया है लेकिन इसके बाद भी भारतीय नहीं जाना चाहते हैं।
Lakshadweep: लक्षद्वीप जाना नहीं है आसान, जानें इससे जुड़े जरुरी Facts
हालांकि मालदीव सरकार के कुछ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप ट्रिप को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी इसके बाद से मालदीव ट्रेंड करने लगा और भारतीय का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था और अब मालदीव कंगाली के कगार पर है इस पूरे विवाद से पहले मालदीव भारतीयों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में शामिल था ।
The kerala Story के बाद आ रही Bastar: The Naxal Story, कांप जाएगी रुह
Boycott Maldives: मालदीव को हो रहा है हर रोज का नुकसान
मालदीव में हर साल लाखों भारतीय घूमने जाते थे लेकिन भारतीयों के बॉयकॉट की वजह से मालदीव ने खुद कहा कि उसके 44,000 परिवारों पर संकट आ गया है भारतीयों की नाराजगी के कारण उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित है मालदीव के ताजा विवाद के बाद रोजाना रेवेन्यू का तगड़ा नुकसान हो रहा है बुझाने की पिछले साल 2023 में बड़ी संख्या में भारतीय मालदीव घूमने गए थे पिछले साल भारतीयों में तकरीबन 38 करोड डालर खर्च किए थे। मालदीव में ऐसे में देखें तो अगर भारतीयों ने वहां जाना बंद किया तो मालदीव को हर दिन लगभग 8.6 करोड रुपए का नुकसान हो सकता है।