Boycott Maldives: भारत से पंगा लेना मालदीव को पड़ा भारी, रोज हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान

Boycott Maldives: भारत से पंगा लेना मालदीव को अब बहुत ही ज्यादा भारी पड़ रहा है मलिक को एक बड़ा झटका लगा है और अब मालदीव को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। मालदीव पर अब BOYCOTT का असर भी दिखने लगा है । मालदीव को भारत के BOYCOTT से करोड़ों का नुकसान हो रहा है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

मालदीव का रेवेन्यू टूरिस्ट और टूरिज्म में सबसे ज्यादा भारत पर निर्भर है ऐसे में बॉयकॉट से उसकी कमाई को तगड़ा झटका लगा है हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी काम कर दिया है लेकिन इसके बाद भी भारतीय नहीं जाना चाहते हैं।

Lakshadweep: लक्षद्वीप जाना नहीं है आसान, जानें इससे जुड़े जरुरी Facts

हालांकि मालदीव सरकार के कुछ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप ट्रिप को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी इसके बाद से मालदीव ट्रेंड करने लगा और भारतीय का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था और अब मालदीव कंगाली के कगार पर है इस पूरे विवाद से पहले मालदीव भारतीयों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में शामिल था ।

The kerala Story के बाद आ रही Bastar: The Naxal Story, कांप जाएगी रुह

Boycott Maldives: मालदीव को हो रहा है हर रोज का नुकसान

मालदीव में हर साल लाखों भारतीय घूमने जाते थे लेकिन भारतीयों के बॉयकॉट की वजह से मालदीव ने खुद कहा कि उसके 44,000 परिवारों पर संकट आ गया है भारतीयों की नाराजगी के कारण उसकी टूरिज्म इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित है मालदीव के ताजा विवाद के बाद रोजाना रेवेन्यू का तगड़ा नुकसान हो रहा है बुझाने की पिछले साल 2023 में बड़ी संख्या में भारतीय मालदीव घूमने गए थे पिछले साल भारतीयों में तकरीबन 38 करोड डालर खर्च किए थे। मालदीव में ऐसे में देखें तो अगर भारतीयों ने वहां जाना बंद किया तो मालदीव को हर दिन लगभग 8.6 करोड रुपए का नुकसान हो सकता है।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?