Chandigarh Mayor Election: Returning officer के बारें में कितना जानते है आप, क्या होती है इनके पास शक्तियां, CJI चन्द्रचूड़ ने क्यों फटकारा ?

Chandigarh Mayor Election: क्या आप रिटर्निंग ऑफिसर के बारें में जानते है दऱअसल देश में होने वाले सभी चुनावों के आयोजन में चुनाव आयोग द्वारा बड़ी जिम्मेंदारी इनको सौंपी जाती है। चुनाव कैसे और किस तरह से होंगे ये रिटर्निंग ऑफिसर ही तय करते है। EVM, VVPAT, चुनाव कर्मियों का परीक्षण, मतगणना केन्द्र आदि यानी एड़ी से लेकर चोटी तक, चुनावों की जिम्मेंदारी रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपी जाती है।

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

ह एक अफसर के अलावा कभी-कभी दो क्षेत्रों में एकसाथ चुनाव भी करवाता है। इस दौरान ये अपने लिए एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति भी कर सकता है। चलिए जानते कौन होते है ये क्या शक्तियां होती है इनके पास ।

Harda Blast: MP के हरदा में ज्वालामुखी जैसा विस्फोट, हवा में उड़ने लगा शख्स, दिल दहलाने वाला मंजर कैमरे में कैद

निर्वाचन अधिकारी का चयन कैसे होता है

सबसे पहले यह जान लीजिए कि निर्वाचन आयोग ही निर्वाचन अधिकारी का सेलेक्शन करता है । यह काम उसी को सौपा जाता है जो सरकार के मामलों से जुड़ा हो और जिसे चुनाव की जानकारी हो ज्यादातर कोई सरकारी अधिकारी या राज्य स्तर पर एक महत्वपूर्ण पद रखता हो उसे निर्वाचन अधिकारी बनाया जाता है। यह कोई IAS अधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट हो सकता है। चुनाव आयोग प्रत्येक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और प्रत्येक राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति करता है रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति 3 साल के लिए की जाती है।

Valentine Week: 7 फरवरी से 14 फरवरी तक खास दिन, देंखे रोज डे, प्रपोज डे और Kiss डे पर क्या करते है कपल

निर्वाचन अधिकारी की सैलरी कितनी होती है

संसदीय विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन उसे निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के पास ही दाखिल करते हैं। रिटर्निंग ऑफिसर सभी नामांकन पत्रों की जांच करता है और उम्मीदवारों को आवंटित करता है रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा ही मतदान केंद्र को स्थापित किया जाता है और उसका काम देखरेख करना है कि मतदान के दिन मतदान ठीक तरीके से हो निर्वाचन ऑफिसर यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता पंजीकरण सुरक्षा सामग्री के वितरण जैसे सभी पहलुओं को ठीक से किया जाए।

वोटो की गिनती के बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा ही रिजल्ट भी घोषित किए जाते हैं जो कि कभी मैन्युअल तारीख को तो कभी इलेक्ट्रॉनिक तरीकों से किया जाता है आपको बता दें कि भारत के चीफ जस्टिस ने हाल ही में चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी को डांट लगाई है।

दरअसल चीफ जस्टिस ने प्रेजेंटिंग ऑफिस का वह वीडियो भी देखा जिसमें वह वोटो को कथित रूप से रद्द कर रहे हैं । इस पर के सीजेआई ने कहा कि लोकतंत्र का मजाक है जो कुछ हुआ है उसे हम सभी हैरान उन्होंने ने कहा कि इस तरह लोकतंत्र की हत्या की इजाजत नहीं दे सकते और आगे उन्होंने कहा कि चुनाव का पूरा वीडियो पेश किया जाए और नोटिस भी जारी किया जाए।

Leave a comment

The First omen movie Story The First Omen: अकेले देखने की गलती मत करना, वरना Karna Pishachini: कौन होती है कर्ण पिशाचनी, क्या है इसका इतिहास ? ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बिना कपड़ों के ही पहुंच गए जॉन सीना, मच गया बवाल Delhi Police: 4 लाख मस्जिद होने के बाद भी सड़क पर नमाज, सही या गलत ?