Bihar Assembly Floor test:बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का गेम खराब करने वाली पार्टी के तीन विधायकों को तेजस्वी यादव ने जमकर लताड़ा । दरअसल नीतीश सरकार के खिलाफ विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के पहले ही राजद के तीन विधायक नीलम देवी चेतन आनंद और प्रहलाद ने अपना पाला बदल लिया।
इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट गया उन्होंने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान ही तीनों को जमकर लताड़ा। तेजस्वी यादव ने बिहार के बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद के छोटे भाई बताते हुए जमकर सुनाया तेजस्वी ने कहा कि आपने यानी कि चेतन आनंद इतने दिनों तक पार्टी का झंडा बुलंद रखा।
Bihar Assembly Floor test: चेतन आनंद को जमकर लगाई लताड़
मेरे छोटे भाई चेतन का आपने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर उसे जीताने का काम किया इनके पिता के गुण पर नहीं बल्कि इनके गुण पर। हमको नौजवान लोगों की टीम बनाने थी कोई नई बात नहीं है यह कही भी रहे लेकिन हम इसके साथ रहे तेजस्वी ने आगे कहा कि सरकार बनने से पहले ही सारी ट्रांसफर पोस्टिंग हो गई। अफसर शाह इतना हावी है यह हम लोग नहीं आप लोग ही बोलते थे। सम्राट चौधरी शपथ से पहले दिल्ली में इंटरव्यू देकर आए थे जरा देख लीजिए।
बीजेपी हमारे महागठबंधन से डरी हुई है बीजेपी को सबसे ज्यादा डर बिहार में था क्योंकि नीतीश कुमार हमारे साथ थे जब मैं हेल्थ मिनिस्टर था तो भर्ता की हजारों फाइलें लटकी हुई है मैंने आपको कई बार फोन किया इसका रिकॉर्ड है आप 12000 के वोट से बेईमानी करके 2020 में आ गए अगर हम चोर दरवाजे से सत्ता में आते तो कर दरवाजा किसने खोला । जब उधर से पीड़ा होगी तो तेजस्वी आपके साथ होगा।
Tejashwi Yadav Biography: क्रिकेट के पीच से राजनीति के करियर तक, जानें तेजस्वी यादव का पूरा जीवन
प्रहलाद जी हमारे सबसे बुजुर्ग विधायक है इसके अलावा तेजस्वी यादव ने आनंद सिंह की पत्नी नीलम देवी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आप महिला है आपने जो निर्णय लिया हमें उसका स्वागत है बात बनी या ना बने लेकिन हमको जरूर याद कीजिएगा आप लोगों की सरकार बनी है यही कहना चाहेंगे कि आप लोग ओल्ड पेंशन स्कीम को जरूर लागू कीजिए सम्राट जी आप इसे लागू करवाइए>
हम आपको क्रेडिट देंगे मुख्यमंत्री जी फाइल में केदो का नाम देखते ही उसे हवा देते हैं आप केंद्र से जो पैसा मिलेगा उसे जरूर ले लीजिएगा वह पैसा मोदी जी की जेब से नहीं आता उम्मीद है कि अब डबल इंजन की सरकार बनी है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो मिल ही जाएगा।
Ajab-Gajab: इस देश में मर्दों को करनी पड़ती है दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा
कौन है चेतन आनंद ?
चलिए आपको बताते हैं कि चेतन आनंद कौन है दरअसल बिहार विधानसभा में फ्लूट टेस्ट से पहले एनडीए का हिस्सा बने राजद विधायक चेतन आनंद बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे हैं चेतन आनंद सेवर विधानसभा से विधायक है चेतन आनंद ने अपने पोलिटिकल कैरियर की शुरुआत जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आता मोर्चा के साथ 2015 में पार्टी के छात्र शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में की साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मां लवली आनंद के साथ राजद में शामिल हुए तब से लेकर वह अभी तक आरजेडी का हिस्सा थे