Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में रील बाजों की हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही है डीएमआरसी हालांकि लगातार चेतावनी दे रहा है उसके बाद भी नाच गाना लड़ाई झगड़ा और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई दिनों से दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता के कई वीडियो वायरल हुए हैं । कई झगड़ा भी हुए हैं होली से ठीक पहले ही ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो लड़कियां होली के नाम पर इंस्टाग्राम रील के लिए मेट्रो में अश्लीलता करते दिख रही है।
Sadhguru jaggi: सांप पकड़ना सद्गुरु को पड़ा भारी, खतरनाक कोबना ने 3 बार डसा, बहुत मुश्किल से बची जान
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों की गंदी हरकत
इसमें मेट्रो ट्रेन के फ्लोर पर सफेद सूट और साड़ी पहना दो लड़कियां तुरंत तरीके से होली खेल रही है वीडियो में गाना चल रहा है रंग लगा दे रे मोहे अंग लगा दे रे दोनों लड़कियों ने बढ़िया अश्लीलता से न सिर्फ एक दूसरे को रंग रहा है बल्कि एक दूसरे के गोद में कोच में बैठे कई लोग ऐसे देख रहे हैं और अजीबोगरीब रिएक्शन में वीडियो कई तरीके के वायरल होते रहते हैं बीते दिनों भी एक वायरल हुआ था। जिसमें दो महिलाओं के बीच सेट को लेकर लड़ाई हुई थी।
Highest women mp in the country: सबसे ज्यादा यूपी ने दिए सांसद, क्या रहा है इसका इतिहास
Delhi Metro: वीडियो देख यूजर्स का फूटा गुस्सा
इसके बाद एक महिला ने दूसरी महिला पर तेज आवाज में चिल्लाई थी और अब शब्द कहने लगे थे ऐसे वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो यूजर्स का गुस्सा फूट होता है और सबसे बड़ी बात तो यह उन लोगों के लिए है कि इन रियल बाजू को इतना समझाने के बाद भी इनकी हरकतें हमने का नाम क्यों नहीं ले रही है इस वीडियो को देखने के बाद भी यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहा है वैसे आप क्या कहेंगे जरूर बताएगा।